कुल्लू: हाथोंहाथ बिक रहा विटामिन सी, मिनरल्स से भरपूर रेट ब्यूट प्लम

May 24 2021

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश में विटामिन सी और मिनरल्स से भरपूर रेड ब्यूट प्लम सब्जी मंडियों में हाथोंहाथ बिक रहा है। बाहरी राज्यों से आए व्यापारी रेट ब्यूट खरीदने में खूब दिलचस्पी ले रहे हैं। वे बागवानों को अच्छे रेट भी दे रहे हैं। जिले के प्रवेश द्वार पर भुंतर सब्जी मंडी में रेड ब्यूट प्लम 92 रुपये से प्रतिकिलो बिक रहा है। 

बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच विटामिन सी और मिनरल्स से भरपूर प्लम की बाहरी राज्यों में काफी डिमांड है। 

ऐसे में कोरोना बीच बागवानों को रेट ब्यूट प्लम मालामाल करेगा। यह प्लम देखने में आकर्षक होता है। निचले क्षेत्रों में इन दिनों रेड ब्यूट तैयार हो चुका है। इसके बाद बागवानों ने इसका तुड़ान शुरू कर दिया है। मंडी में पहुंचने के बाद व्यापारी इसे हाथोंहाथ खरीद रहे हैं। हालांकि, कोरोना के कारण इस बार कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की संख्या शून्य है। पर्यटकों के होने से प्लम के दामों में इजाफा होता है, लेकिन बाहरी राज्यों से आ रही डिमांड के चलते व्यापारी इसे खरीद रहे हैं।

ऐसे में बागवानों को प्लम सीजन के शुरुआती दौर में ही फायदा होने लगा है। बागवान रमेश कुमार, मदन कुमार, दिलीप चंद, गीपी राम और गुरदयाल ने कहा कि घाटी में सबसे अधिक प्लम सेंटारोजा निकलता है। रेड ब्यूट प्लम भी कई बागवानों ने लगाया है। इसके बेहतर दाम मिलने से अब बागवान रेड ब्यूट लगाने को तरजीह दे रहे हैं। भुंतर सब्जी मंडी के आढ़ती निमा राम ने कहा कि रेड ब्यूट प्लम 92 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala