किसानोंं को उर्वरक उपयोग का सही ज्ञान भी दें : प्रो. राव

August 29 2019

किसानों को उर्वरकों का सही और संतुलित उपयोग सिखलाने की जिम्मेदारी अब बीज एवं खाद विक्रेताओं को दी जा रही है। इसी उद्देश्य से कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर में गत दिनों कुलपति प्रो. एस. के. राव ने बीज विक्रेताओं के एक वर्षीय तकनीकी प्रशिक्षण डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ किया। 

शुभारंभ अवसर पर कुलपति प्रो. राव ने कहा कि आप सभी बीज एवं खाद विक्रेता किसानों से निरंतर संपर्क में रहते हैं। ऐसे में आप किसानों को फसलों में उर्वरकों के सही और संतुलित उपयोग के लिए उन्हें प्रेरित करेें। वर्तमान में मिलावट के मामलों में लगातार कड़ी कानूनन कार्रवाई हो रही है इसलिए हमेशा मानक बीज और खाद किसानों को बेचें जिससे फसल का गुणवत्तापूर्ण उत्पादन होकर वो समाज के लिए अधिक उपयोगी हो। किसानों को भी इन सबकी सही जानकारी दें।

निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. आर. एन. एस. बनाफर ने सभी प्रशिक्षार्थियों से नियमित उपस्थिति का आहवान किया। कार्यक्रम को कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के संचालक एस. एल. जौनवार, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. एस. के वर्मा एवं प्रमुख वैज्ञानिक कृषि केन्द्र डॉ. राजसिंह कुशवाह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर संचालन डॉ. रुपेन्द्र सिंह ने किया एवं आभार डॉ. एस. के. सिंह ने जताया।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषक जगत