ओलावृष्टि से सेब और टमाटर की फसल तबाह, रोहतांग में बर्फबारी

June 02 2021

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच मंगलवार को रोहतांग, बारालाचा और कुंजुम दर्रा में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल-कुल्लू, शिमला समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। ऊपरी शिमला के अलावा घणाहट्टी, टुटू में ओलावृष्टि हुई है। प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में बुधवार को भी बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल स्पीति में पांच जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में तीन जून तक बादल बरसने के आसार हैं। प्रदेश में 10 जून से प्री मानसून की बौछारें पड़ने की संभावना है। 25 जून तक हिमाचल में मानसून के भी दस्तक देने का पूर्वानुमान है। 

प्रदेश में बिगड़े मौसम से प्लम, चेरी, शकरपारा, खुमानी का तुड़ान रुक गया है। ढुलान और पैकिंग का काम भी प्रभावित है। ऊपरी शिमला में सोमवार को हुई ओलावृष्टि से सेब की फसल को कई जगह भारी नुकसान हुआ है।

राजधानी शिमला और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार दोपहर बाद हुई ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने सब्जियों की फसलों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। 10 से 15 मिनट में ही किसानों की तीन से चार माह की मेहनत बर्बाद हो गई।

राजधानी से सटी शिमला ग्रामीण की शकराह, चलहोग, भलोह, गलोट, पनेश, शामला घाट और धमून सहित अन्य पंचायतों में सब्जियों की फसलें बर्बाद हुई हैं। गर्मियों के मौसम में लगाए टमाटर, खीरे, फ्रासबीन, शिमला मिर्च और बैंगन आदि की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

उधर, प्रदेश के कई क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम मिलाजुला रहा। धूप खिलने के साथ-साथ कई जगह बादल भी छाए रहे। मंगलवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala