आलू में लगे निमोटोड वायरस का निकाला तोड़, अप्रैल में करेंगे रसायन का फील्ड ट्रायल

March 01 2021

केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) शिमला के वैज्ञानिक रसायन से निमोटोड वायरस को खत्म करेंगे। लैब में सफल प्रयोग के बाद अब अप्रैल से आलू की फसल पर फील्ड ट्रायल किया जाएगा। दूसरे चरण में संस्थान के फार्म में रसायन का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रायल सफल रहे तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

सीपीआरआई के वैज्ञानिक बताते हैं कि जमीन में निमोटोड वायरस के कारण आलू की पैदावार पर असर पड़ता है। इस वायरस के कारण खेतों में आलू की पैदावार 25 फीसदी तक घट जाती है। बार-बार आलू की फसल लेने से खेतों में निमोटोड वायरस पनपता है।

इसी वजह से किसानों को फसल चक्र अपनाने की सलाह दी जाती है। उल्लेखनीय है कि कई राज्यों में आलू की फसल को यह वायरस प्रभावित कर रहा है। इस वायरस के कारण संस्थान में आलू बीज उत्पादन पर भी रोक लगाई जा चुकी है।

निमोटोड वायरस को खत्म करने के लिए संस्थान के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। फील्ड में रसायन को लेकर अप्रैल से काम शुरू किया जा रहा है। वर्ष 2025 तक यह रसायन आलू उत्पादकों तक पहुंचने की उम्मीद है- डॉ. एनके पांडेय, सीपीआरआई के सामाजिक विज्ञान संभाग के अध्यक्ष

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala