शिमला की ढली मंडी में प्लम और हरे बादाम की धमाकेदार एंट्री

May 06 2021

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की ढली मंडी में प्लम और हरे बादाम की धमाकेदार एंट्री हुई है। सीजन की शुरुआत में ही रेड ब्यूट किस्म का प्लम 120 रुपये प्रति किलो, जबकि हरा बादाम 105 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड रेट पर बिका है। सीजन की शुरुआत में अच्छे दाम मिलने से स्टोन फ्रूट उत्पादक खासे उत्साहित हैं। शिमला जिले के अलावा कुल्लू, मंडी और सिरमौर में इस साल गुठलीदार फलों की बढ़िया फसल है।

बागवानों को सीजन की शुरुआत में फसल के अच्छे दाम मिलने से पूरे सीजन में तेजी बने रहने की उम्मीद है। जिले के रामपुर निरसू के बागवान प्रदीप ठाकुर ने ढली मंडी में रेड ब्यूट किस्म के प्लम के 62 बक्से बेचे। मंडी में प्लम के दो किलो के डिब्बे को 240 रुपये दाम मिला है। इसके अलावा ढाई क्विंटल बादाम 105 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिका।   प्रदीप ठाकुर ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले प्लम और बादाम दोनों को ही ज्यादा रेट मिले हैं। पिछले साल सीजन की शुरुआत में प्लम 80 से 90 और बादाम 80 से 85 रुपये प्रति किलो बिका था। प्रदीप ने बताया कि वह सालाना करीब 5000 बक्से प्लम और करीब 50 क्विंटल बादाम का उत्पादन करते हैं। प्लम की सेंटर रोजा और ब्लैक अंबर किस्म भी उनके बगीचे में लगी है। 

गुठलीदार फलों के दामों में आएगी और तेजी  

अनूप फ्रूट कंपनी 50 नंबर ढली मंडी के संचालक अनुपाल चौहान ने बताया कि इस साल सीजन की शुरुआत में ही स्टोन फ्रूट को बढ़िया दाम मिल रहे हैं। इनके पास प्लम 120 और हरा बादाम 105 रुपये प्रति किलो बिका है। आने वाले दिनों में स्टोन फ्रूट के दामों में और तेजी आने की उम्मीद है। बुधवार को ढली मंडी में चेरी 80 से 250 और खुमानी 35 से 45 रुपये, मटर 30 से 56 रुपये, गोभी 4 से 7.50 और फ्रांसबीन 40 से 47 रुपये प्रति किलो के थोक रेट पर बिकी।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala