बोवनी के समय बीज का संकट, भटक रहे किसान

July 03 2019

इन दिनों खेतों में बोवनी का समय चल रहा है। कुछ किसान बोवनी में जुटे हुए हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो बीज के लिए परेशान हो रहे हैं। कृषि विभाग से बीज पाने के लिए किसान सुबह से ही पहुंच रहे हैं, लेकिन विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध नहीं है। ऐसे में किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। एक दिन पहले तो स्थिति यह बनी थी कि किसानों की भीड़ हो जाने से विभाग के अधिकारियों को पुलिस की मौजूदगी में बीज वितरण करना पड़ा था।

मंगलवार को सुबह से ही बीज के लिए किसानों की भीड़ कृषि विभाग के बाहर जमा हो गई, लेकिन विभाग के पास बीज ही नहीं बचा। इसलिए कई किसानो का मंगलवार को दिनभर बीज नहीं मिल पाया। क्षेत्र के ग्राम माणा, पायली, ढाबला, मैना, मोडी, अंतरालिया, नांदना, खैराना सहित कई अन्य गांवों से बीज लेने के लिए आए किसान प्रभुलाल, दयाराम, मोहनलाल, शिवनारायण, शंकरलाल, ईश्वरसिंह सहि अन्य ने बताया कि हम दो दिन से बीज के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन कृषि विभाग द्वारा बीज नहीं दिया जा रहा है। कल भी बीज के लिए परेशान हुए थे और मंगलवार को सुबह से ही बीज के लिए यहां खड़े हैं, लेकिन बीज कब मिलेगा इसका पता नहीं है। उधर अधिकारियों का कहना है कि शासन से जितना बीज आया था उतना वितरित कर दिया गया है।

तीन केंद्रों पर बांट रहे बीज

कृषि विभाग के अनुसार पूरे विकासखंड में तीन जगहों पर किसानों को बीज वितरित किया जा रहा है। इसमें दो केन्द्र सुसनेर में बनाए हैं, तो एक सोयत में। यहां पर अभी तक 1 हजार के लगभग किसानों को बीज का वितरण किया जा चुका है। प्रति किसान को एक सोयाबीन की बोरी का वितरण किया जा रहा है, लेकिन तीनों ही केंद्रों पर मंगलवार को बीज खत्म होने के कारण किसानों की भीड़ लगी रही। वे दिन भर बीज के लिए परेशान होते रहे।

आगे बढ़ सकती है परेशानी

जानकारी के अनुसार अभी तक 44 हजार हेक्टेयर में से कम वर्षा होने के कारण अभी तक 20 प्रश हिस्से में ही बोवनी हो पाई है। शेष 80 प्रश हिस्से में बोवनी होना बाकी है। बारिश होने से पूर्व ही किसान बोवनी के लिए बीज का इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन बीज नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। यदी ऐसा ही रहा तो आगे चलकर किसानों को लिए यह समस्या बढ़ जाएगी और वर्षा हो गई तो फिर किसान बोवनी में पिछड़ भी सकते हैं।

नहीं बचा है बीज

विभाग के पास शासन द्वारा जो बीज आया था वो किसानों में वितरित किया जा चुका है। आगे जैसे ही आएगा वितरित किया जाएगा। अभी विभाग के पास बीज नहीं बचा है। शासन से बीज के लिए डिमांड की जा रही है।

-डीके पांडे, कृषि विकास विस्तार अधिकारी, सुसनेर

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया