नवापारा कृषि उपज मंडी में आज से धान खरीदी

May 28 2021

क्षेत्र की सबसे बड़ी धान मंडी में से एक नवापारा कृषि उपज मंडी में शुक्रवार से लाकडाउन के 44 दिन बाद पुनः किसानों के हित के लिए इसे खोला जा रहा है जहां किसान अब अपनी उपज का उचित मूल्य नवापारा मंडी में पहुंचकर प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी कार्य रायपुर कलेक्टर के नए निर्देश के बाद किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने धान मंडी खोलने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को मंडी में धान खरीदी प्रारंभ करने से पहले कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मंडी प्रभारी राजकुमार रात्रे व मंडी अधीक्षक शिवकुमार तिवारी के नेतृत्व में राइस मिलर्स, अभिकर्ता, रेजा मजदूर, हमाल संघ के बीच एक बैठक हुई जिसमें मंडी प्रशासन की ओर से मंडी खोलने के संबध में जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत कराया गया और हर हाल में इन नियमों के पालन के साथ इसे सफल बनाने में सभी को सहयोग देने की बात कही गई। मंडी प्रभारी रात्रे ने आम किसानों से अपील की है कि मंडी में धान बेचने व खरीदी करने आने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से पालन करें ताकि कोई भी ऐसी स्थिति निर्मित न हो जिससे मंडी में धान खरीदी कार्य प्रभावित हो। बैठक में मंडी प्रभारी राजकुमार रात्रे, मंडी अधीक्षक शिवकुमार तिवारी, मजदूर संघ से मेघनाथ साहू, राइस मिल संघ से व्यवस्थापक ललित पांडेय, किशन सांखला, अभिकर्ता संघ से रमेश टाटिया, तौलाई हमाल संघ से भागवत साहू, रामप्रसाद साहू, भराई रेजा संघ से मानकी, बसंती सहित सीमित संख्या में मंडी के कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

मंडी खोलने किसान मोर्चा ने उठाई थी आवाज

हाल ही में जिले में रायपुर कलेक्टर द्वारा दुकानों को ऑड ईवन पद्घति से खोलने की अनुमति के बाद प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण किसान मोर्चा से जिला मंत्री मनीष देवांगन सहित सरदार रेशम सिंह हुंदल, मो. ईमरान सोलंकी व पंकज देवांगन ने नवापारा मंडी में धान खरीदी खोलने को लेकर एसडीएम निर्भय साहू को ध्यानाकर्षण कराया था।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia