खेती के साथ कारोबार भी कर सकेंगे किसान

May 10 2021

जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए फार्मर प्रोडयूसर आर्गेनाइजेशन स्कीम (एफपीओ) से उन्हें जोडा जाएगा। यह किसानों की स्वयं की कंपनियां रहेगी। शासन द्वारा जिले के प्रत्येक विकासखंड में कुछ किसानों को जोडकर उनकी कंपनियां बनाई जाएगी। किसान कंपनी के माध्यम से उत्पादों को बाजार के साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म पर आनलाइन खरीद व बेच सकेंगे। योजना के उद्देश्य किसानों की आय में बढ़ोतरी करना। इसके माध्यम से देश के किसानों को उसी तरह फायदा होगा जैसे कारोबार में होता है।

जिला प्रबंधक सीएससी राकेश शर्मा ने बताया कि ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड सूचना और प्रोद्योगिकी द्वारा संचालित संस्था सीएससी है। इसके द्वारा पूरे मध्यप्रदेश मे किसान उत्पादक संगठन एफपीओ बनाए जा रहे है। एफपीओ किसान उत्पादक संगठन होकर उनके हित में कार्य करेंगे। पीएम किसान एफपीओ योजना अंतर्गत ऐसे संगठनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसान को खेती में भी किसी कारोबार की तरह ही लाभ मिलेगा। जिला प्रबंधक शर्मा ने बताया कि पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ किसानों को संगठित कर अपनी कृषि कंपनी बनाएंगे। किसान उत्पादक सगठनों को सरकार द्वारा वह सभी लाभ दिए जाएंगे जो एक कंपनी को दिए जाते हैं। किसान उत्पादक संगठन के सभी सदस्य गतिविधियों का प्रबंधन खुद देखेंगे। योजना के माध्यम से किसानों की आय में भी इजाफा होगा। योजना के तहत किसानों को उपज के लिए बाजार मिलेगा। साथ ही उन्हें कृषि सहित जरूरी सामान खरीदना बेहद आसान होगा। एक और बड़ा फायदा होगा कि किसान बिचौलियों से मुक्ति हो जाएंगे। किसानों को आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान एफपीओ योजना 2021 का प्रारंभ किया गया है। योजना के माध्यम से किसान उत्पादक संगठनों को केंद्र सरकार द्वारा 15-15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के शाजापुर, शुजालपुर, मोहन बडोदिया, कालापीपल प्रत्येक विकासखंड में किसानों की यह कंपनियां बनेगी।

किसानों को मिलेगा लाभ

देश में कृषि का विस्तार होगा और किसानों के आर्थिक हालात भी बेहतर होंगे। इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों को दी जाने वाली धनराशि नकद दी जाएगी। योजनाअंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों के समूह बनेंगे। जिससे उन्हें लाभ मिलेगा। किसानों को वह सारे लाभ होंगे जो एक कंपनी को मिलते हैं- राकेश शर्मा, जिला प्रबंधक, सीएससी

किसानों को उद्योग के बराबर ही खेती से मुनाफा हासिल कराना

किसान उत्पादक संगठन का मकसद किसानों को उद्योग के बराबर ही खेती से मुनाफा हासिल करना है। मप्र सहित देश के हर एक विकासखड पर सीएससी द्वारा किसान उत्पादक संगठन बनाए जा रहे हैं। किसानों को डिजिटल प्लेटफार्म भी मिलेगा। वे पूरे देश में प्रोडक्ट व फसल की खरीदी बिक्री कर सकेंगें। किसान योजना का लाभ उठाने के लिए सीएसएसी जिला प्रबंधकों से संपर्क कर सकते हैं- कमलेश बंजारिया, राज्य प्रमुख, सीएससी ई गर्वनेंस लिमिटेड, भोपाल

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia