इस साल गर्मी की फसलों की बुआई में 21 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

May 31 2021

इस साल गर्मी की फसलों की बुआई में भी किसानों ने बाजी मारी है। कृषि मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 28 मई तक 80.46 लाख हेक्टेयर बुआई हो गई है। यह पिछले साल इसी समयाविधि में 66.44 लाख हेक्टेयर से 21.10 प्रतिशत अधिक है। हालांकि मुख्य खरीफ या गर्मी की बुआई का मौसम जून में शुरू होगा।  

लॉकडाउन, मानसून पूर्व अच्छी बारिश और मई में रहे कम तापमान की वजह से मिट्टी की नमी खेती में मददगार साबित हुई है। ऐसे में दलहन, धान, तिलहन, मोटे अनाज जैसी गर्मियों की फसलों की बुआई में खासी मदद मिली है।

वहीं दलहन के बुआई क्षेत्र में इस बार खासी वृद्धि हुई है। यह पिछले वर्ष के 10.64 लाख हेक्टेयर से लगभग 67.48 प्रतिशत बढ़कर 17.82 लाख हेक्टेयर हो गई है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बुआई में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। वैसे मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की है कि मानसून की शुरुआत तय समय से एक दिन पहले 31 मई को केरल में दस्तक दे देगा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala