अदरक ने बिगाड़ा लोगों का जायका, 200 रुपये किलो पहुंचे दाम

June 22 2019

अदरक के भाव ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है। खुदरा बाजार में अदरक 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है और नई फसल के आने तक इसमें कमी की कोई उम्मीद नहीं लग रही है। पिछले साल भी अगस्त में अदरक के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे। शहर की थोक मकसूदां सब्जी मंडी में सामान्य दिनों के आठ से दस ट्रक की जगह इन दिनों सिर्फ दो ट्रक माल रोजाना पहुंच रहा है। दरअसल, दो सप्ताह पहले थोक में जो अदरक 60-80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था, उसकी कीमत इन दिनों 150 रुपये तक पहुंच चुकी है।

रिटेल में यही अदरक 200 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। 100 ग्राम अदरक 25 रुपये में बेचा जा रहा है। सब्जी के थोक कारोबारी विक्की गुलाटी के मुताबिक 15 दिन के बाद हिमाचल से माल आना शुरू हो जाएगा, जिसके बाद अदरक के दामों में गिरावट आना तय है। ग्राहक बेंगलुरु का अदरक यूपी व कर्नाटक के अदरक से कहीं ज्यादा पसंद करते है। बेंगलुरु में फसल की कमी का असर मंडी पर पड़ा है।

बाजार में बढ़ी अदरक के पेस्ट की मांग

बाजार में विभिन्न कंपनियों ने अदरक व लहसुन के पेस्ट बिक रहे हैं, जिसके पाउच की कीमत दस रुपये से शुरू हो जाती है। करियाना कारोबारी राज कुमार शर्मा बताते हैं कि इन दिनों सबसे अधिक बिक्री अदरक के पाउच की है। अदरक के दामों में इजाफा होने के बाद इसकी मांग बढ़ गई है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया