40 खाद दुकानदारों को नोटिस जारी, यूरिया की बिक्री में गड़बड़ी के आरोप

February 19 2021

नवंबर और दिसंबर 2020 में यूरिया की बिक्री में दुकानदारों ने बड़े पैैमाने पर गड़बड़ी की है, जिससे जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने 40 खाद दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। इससे खाद दुकानदारों में खलबली है। सूत्रों के मुताबिक, बड़े पैमाने पर हुई इस गड़बड़ी में दुकानों के लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए जा सकते हैं।

यूरिया की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रति माह टॉप 20 यूरिया बायर्स की सूची जारी करके जांच कराई जाती है। सरकार ने निर्देश दे रखे हैं कि किसानों को उनकी जोत एवं फसल के आधार पर खाद की बिक्री की जाए, लेकिन इसके उलट दुकानदार मनमाने तरीके से एक किसान को जोत से अधिक खाद की बिक्री कर देते हैं।

नवंबर और दिसंबर 2020 के टॉप 20 यूरिया बॉयर्स की जांच जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी और एआर कोआपरेटिव ने की है, जिसमें दुकानदारों की कई गड़बड़ियां पकड़ में आई हैं। किसान के आधार कार्ड पर ही दुकानदार यूरिया की बिक्री कर रहे हैं और उसकी जोत व फसल के बारे में कोई पड़ताल नहीं की जाती है। वहीं कुछ ज्यादा यूरिया खरीदने वाले किसानों की जांच में पता चला कि वह अपने लिए, परिवार के लिए व बटाई पर खेती के लिए भी अपने आधार कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं। सबसे ज्यादा नेपाल बार्डर की दुकानों पर गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं, जो पहले से संवेदनशील रहीं हैं। 

तिकुनिया स्थित श्यामजी खाद भंडार, महालक्ष्मी खाद भंडार, अग्रवाल खाद भंडार, सुथना बरसोला स्थित किसान खाद भंडार, पिपरिया धनी स्थित दशमेश फर्टिलाइजर, उचौलिया स्थित गिल फर्टिलाइजर समेत 40 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। इन दुकानदारों पर आरोप है कि यूरिया की मनमाने तरीके से बिक्री की गई और सरकार के निर्देेशों का मखौल उड़ाया गया। 

बताते चलें कि टॉप 20 बॉयर्स सूची की जांच में पहले पकड़े गए तीन खाद दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है, जिसके बाद भी गड़बड़ी के मामले थमे नहीं है।

सभी खाद दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसान की जोत एवं फसल के आधार पर खाद की बिक्री की जाएगी। बावजूद इसके कुछ दुकानदार निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टॉप 20 बायर्स की सूची की जांच में करीब 40 दुकानों पर गड़बड़ी मिली है, जिसके संबंध में दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा है - सत्येंद्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala