सरकार दे रही है बीज डिस्ट्रीब्यूटर बनने का सुनहरा मौका

September 12 2023

आज के समय में युवा खेती के साथ–साथ अपना ख़ुद का कुछ व्यवसाय भी शुरू करना चाहते हैं। वहीं सरकार भी कृषि क्षेत्र में किसानों को अधिक से अधिक सुविधा देने के साथ ही रोजगार देने का प्रयास कर रही है। कृषि क्षेत्र में उन्नत प्रमाणित बीजों का अत्यधिक महत्व है ऐसे में किसानों को यह बीज आसानी से समय पर उपलब्ध हो सकें इसके लिए बिहार सरकार ने राज्य के अनेक जिलों में बीज वितरक (Seed Distributor) बनाने का निर्णय लिया है।

बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा ज़िला स्तर पर बीज वितरक (Seed Distributor) के चयन के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं। बीज निगम द्वारा जारी इन लक्ष्यों के विरुद्ध इच्छुक व्यक्ति आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अभी इन जिलों में बनाए जाएँगे बीज वितरक (Seed Distributor)

बिहार बीज निगम ने अभी राज्य के 14 जिलों के लिए बीज वितरक (Seed Distributor) चयन के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। इनमें किशनगंज, सुपौल, अररिया, सहरसा, कटिहार, बाँका, खगड़िया, मधेपुरा, अरवल, सिवान, बेगूसराय, जमुई, लखिसराय एवं मूंगेर जिले शामिल है। प्रत्येक ज़िले में बीज वितरक हेतु एक ही बीज वितरक (Seed Distributor) का चयन किया जाएगा। ऐसे में यदि एक से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं एवं सभी आवेदक वांछित अर्हता पूर्ण करते हैं तो ऐसी स्थिति में लॉटरी सिस्टम से एक बीज वितरक का चयन किया जाएगा।

बीज वितरक (Seed Distributor) के लिए तीन चरणों में होंगे आवेदन

राज्य बीज निगम द्वारा बीज वितरक (Seed Distributor) के चयन के लिए तीन चरणों में आवेदन माँगे गये हैं। जो इस प्रकार है:

  • प्रथम चरण में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 तक है।
  • द्वितीय चरण में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 तक है।
  • तृतीय चरण में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2023 तक है।

प्रथम चरण हेतु निर्धारित समय सीमा में जिन जिलों हेतु आवेदन प्राप्त हो जाएगा, उन जिलों में अलग चरण में आवेदन नहीं होंगे। परंतु जिन ज़िलों में आवेदन नहीं प्राप्त होते हैं तो उन जिलों में अगले चरण में आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

बीज वितरक (Seed Distributor) बनने के लिये आवेदन कहाँ करें?

दिये गये ज़िलों में बीज वितरक (Seed Distributor) बनने के लिए इच्छुक प्रतिष्ठान/ व्यक्ति बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की वेबसाइट brbn.bihar.gov.in पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक जिले में एक ज़िला बीज वितरक का ही चयन किया जाएगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये इच्छुक व्यक्ति ज़िला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र, वांछित काग़ज़ातों से सम्बंधित चेक लिस्ट एवं नियम शर्तों से संबंधित पूर्ण विवरण बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: किसान समाधान