राजस्थान के किसानों के लिए तारामीरा बन सकता है संजीवनी

June 29 2019

राजस्थान के ताजा मंडी भाव में शुक्रवार को उदयपुर अनाज मंडी में तारामीरा 4250 रुपए के अधिकत भाव पर पहुंचा. तारामीरा की खेती को शून्य खर्चे की खेती माना जाता है. इसमें खाद और कीटनाशन डालने की कोई जरूरत नहीं होती है और एक एकड़ पर चार हजार रुपए खर्च में किसान 85 हजार से 1.20 लाख तक कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि बरसात पर निर्भर जमीन यानी बरानी जमीन में इसकी पैदावार अच्छी होती है. इसको पानी की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती.

शुक्रवार को राजस्थान के मंडी भाव में जीरा 16200 रुपए, तिल 10566 रुपए, लहसुन 7000 रुपए और मूंग के अधिकतम भाव 5600 रुपए पहुंचे. 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18