यूपी के 10 जिलों में आज बारिश के आसार

September 30 2023

उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम में कोई भी बदलाव नहीं होगा। सिर्फ बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 1-2 अक्टूबर पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं, यानी फिर से हल्की बारिश हो सकती है. 4 और 5 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी के इन जिलों में आज बारिश के आसार

आज महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी भी जिले के तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा गया है, सिर्फ बादलों की आवाजाही लगी हुई है। कुछ जिले में हल्की बारिश हुई है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है। 
स्रोत: किसान तक