ज्वार एवं बाजरा के पंजीयन कार्य 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक

September 20 2023

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य 20 सितंबर से प्रारंभ होकर 5 अक्टूबर तक किया जायेगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य ज्वार-3180 रुपये एवं बाजरा – 2500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित हैं। किसान पंजीयन हेतु सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं के खोले गये कुल 13 पंजीयन केन्द्र, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर) निःशुल्क पंजीयन किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर 50 रुपये राशि का भुगतान कर सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं । एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से पंजीयन कार्य करने हेतु आवेदन इच्छुक संचालनकर्ता को ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन आवश्यक दस्तावेज सहित ऑनलाइन दर्ज करना होगा। ऐसे पंजीयन केन्द्र का सत्यापन उपरांत ही किसान पंजीयन का कार्य कर सकेंगे ।उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध किया कि वे समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु अपना पंजीयन नज़दीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर कराएं ।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषक जगत