कृषि मंत्रालय ने विभिन्न फसलों की 106 नई किस्मों को जारी किया

September 30 2023

कृषि मंत्रालय ने बीज अधिनियम 1966 के तहत केन्द्रीय बीज समिति की सलाह के पश्चात कई फसलों की 106 बीज किस्मों को अधिसूचित किया है, जो राज्य एवं संघ में विक्रय की जा सकेंगी। भारत के राजपत्र में 25 सितम्बर 2023 को प्रकाशित अधिसूचना के मुताबिक चावल, चावल शंकर, मक्का, ज्वार, बाजरा, कुटकी, रागी, कोदो, चेना, सांवा, भारतीय सरसों, गोभी सरसों, पीली सरसों, मूंगफली, तिल, कुसुम, सूरजमुखी, अलसी, काबुली चना, मसूर, मूंग, उड़द, मटर, लोबिया, जई, चारा ज्वार, दीनानाथ घास, सनई, गन्ना एवं कपास फसलों की बीज किस्में राज्यों एवं संघों के लिए अनुशंसित की गई है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है। 
स्रोत: कृषक जगत