प्रदेश में आगामी तीन साल में खोल जाएंगे 400 छोटे व बड़े पैक हाउस: जय प्रकाश दलाल

February 18 2020

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश में तीन साल में लगभग 400 छोटे व बड़े एकीकृत पैक हाउस खोलने का लक्ष्य है। इन पैक हाउस पर 510 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। ये बजट किसानों को सब्सिडी के रुप में दिया जा रहा है। इस प्रकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर सरकार किसानों की कृषि लागत को कम करने और किसानों की आय को दोगुना करने का काम कर रही है।

वे रविवार को बाबैन में उद्यान विभाग की फसल समूह विकास योजना के अंतर्गत प्रदेश के दूसरे मारकंडेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के एकीकृत पैक हाउस एवं फसल समूह केंद्र के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसका निर्माण सात करोड़ 58 लाख की लागत से किया गया है औरकृषि मंत्री जेपी दलाल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सांसद नायब सिंह सैनी, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, बागवानी विभाग के निदेशक डॉ. अर्जुन सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिप चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, कंपनी के चेयरमैन बलदेव चंद सैनी भी मौजूद रहे।

उन्होंने एकीकृत पैक हाउस में आलू, टमाटर, प्याज, खीरा फसल की पैकिंग, वासिंग, प्रोसेसिंग, सीडिंग आदि यूनिट क अवलोकन किया और कार्य कर रहे लोगों से बातचीत कर फीडबैक भी हासिल की है। इस यूनिट पर सरकार की तरफ से पांच करोड़ 29 लाख रुपये की सब्सिडी भी मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी फसल पर बीमा योजना लागू की जाएगी। किसान सामूहिक तौर पर पैक हाउसों का निर्माण करें, जिसके लिए सरकार उनकी हर तरह से मदद करने को तैयार है। इससे पैक हाउस से उत्पादों का मुनाफा सीधा किसानों को मिलेगा और मल्टीनेशनल कंपनियां किसान के खेत से सीधे ही उत्पाद की खरीददारी करेंगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रदेश में 200 पैक हाउस खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पर करीब 510 करोड़ रूपए का बजट खर्च होगा। किसान समूहों द्वारा पैक हाउस बनाने से किसानों के उत्पाद की ग्रेडिंग, पैकेजिंग व मार्केटिंग में आसनी होगी। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा हल्के में औद्योगिक इकाईयों को स्थापित करने की मांग केंद्र सरकार से की गई है। इस क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग जैसी यूनिट को स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को अधिक से अधिक बागवानी खेती की ओर बढना चाहिए और किसानों को फसलों में कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करके जैविक खेती को अधिक अपनाना चाहिए। बता दें इससे पहले कृषि मंत्री पिहोवा के गांव तलहेड़ी में भी पैक हाउस का उद्घाटन कर चुके है।

कृषि मंत्री ने एक करोड़ 10 लाख की लागत से बनी 2 सड़कों का किया उदघाटन

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की सड़कों में बहुत सुधार किया गया है। कृषि मंत्री बाबैन क्षेत्र में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा निर्मित दो सड़कों का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 56 लाख की लागत से गांव हमीदपुर से सुजरा 1.56 किलोमीटर सड़क और 54 लाख की लागत से गांव बिंट से हमीदपुर से निर्मित 1.6 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन किया। पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि लाडवा हल्के का चहुमुखी विकास राज्य सरकार की तरफ से किया जा रहा है।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला