प्रदेश में 32 हजार कृषि पंप के आवेदन लंबित, लाकडाउन के बाद मिलेगा कनेक्शन

May 08 2021

CM Baghel Meeting: छत्तीसगढ़ में बिजली पंप कनेक्शन के लिए करीब 32 हजार आवेदन पेडिंग हैं। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लाकडाउन खत्म होते ही कनेक्शन देने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि पंप के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को सरकारी बिजली कंपनियों के मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों से आनलाइन चर्चा की।

इस दौरान बघेल ने गर्मी और लाकडाउन को देखते हुए पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन दौर में सभी अधिकारी और कर्मचारी कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें और अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखकर कार्य करें।

बैठक में बिजली कंपनियों के अध्यक्ष अंकित आनंद ने बताया कि कर्मचारी कल्याण के अंतर्गत कोविड संक्रमित विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को इलाज के लिए मानक दर से अस्पताल में इलाज के लिए कुल आकलित खर्च की 90 प्रतिशत राशि मेडिकल एडवांस के रूप में दी जा रही है। संविदा कर्मियों को भी 50 हजार रुपये तक का मेडिकल एडवांस दिया जा रहा है।

उत्पादन संयंत्रों में कोयले की कमी नहीं

बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरबा में जनरेशन कंपनी के अधिकारियों से वहां प्लांट के संचालन के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि बिजली उत्पादन का कार्य सुचारू रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पर्याप्त कोयला उपलब्ध है।

रायपुर जिले के महेश्वर सिंह साकार ने बताया कि आनलाइन शिकायतों, टेलीफोन पर मिलने वाली शिकायतों और मोर बिजली एप के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में भी हम मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग कर त्वरित निदान कर रहे हैं।

बेमेतरा में दिए गए 21 सौ से ज्यादा पंप कनेक्शन

सरगुजा से सहायक अभियंता संतोष कुमार, बालोद से गोकुल देवांगन सहायक लाइनमैन ने बताया कि वे लोग फील्ड में मास्क लगाते हैं कोविड प्रोटोकाल का पालन कर रहे हैं। रायगढ़ के कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार साहू ने बताया कि 300 पंपों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। बेमेतरा के सहायक अभियंता गुलाब राम ने बताया कि जिले में 2177 पंपों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। महासमुंद के अधिकारियों ने बताया कि जिले में एक हजार पंपों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia