पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम : 5 करोड़ लोगों को मिली अंतिम किश्त, पैसे के लिए ऐसे करें आवेदन

December 10 2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) की तीनों किश्त का लाभ अब तक देश के 4.94 करोड़ किसानों तक पहुंच चुका है. जबकि 9.5 करोड़ लोगों को अब भी इसका इंतजार है. अब तक 7.62 करोड़ लोगों को इसकी पहली किश्त मिली है. यदि आप उन लोगों में शामिल हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो चिंता न करें. इस योजना में रजिस्ट्रेशन (PM-kisan Registration) करवाने के लिए अब किसानों को अधिकारियों के पास नहीं जाना पड़ेगा. कोई भी इसके पोर्टल पर जाकर खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है. इस स्कीम के तहत करीब 87 हजार करोड़ रुपये भेजे जाने हैं जिसमें से अब तक सिर्फ 37 हजार करोड़ ही खर्च हुए हैं. यानी अगले कुछ माह में 50 हजार करोड़ रुपये और पहुंचने वाले हैं.

राज्य सरकारें नहीं भेज रही हैं जानकारी: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से कई बार राज्य सरकारों को संबंधित डाटा भेजने का अनुरोध किया गया है, लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कुछ सरकारों ने केंद्र से राजनीतिक द्वेष की भावना के चलते अभी तक किसानों का डाटा नहीं भेजा है. इस वजह से संबंधित राज्यों के किसानों तक लाभ नहीं पहुंच पाया है. मेरा राज्य सरकारों से निवेदन है कि किसानों को परेशान करना छोड़ें और तत्काल डाटा भेजकर राहत दिलाएं.

पश्चिम बंगाल को स्वीकार नहीं है स्कीम

देश भर में इस योजना का लाभ मिल रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में नहीं. क्योंकि वहां की सरकार ने इस योजना को स्वीकार नहीं किया है. पीएम-किसान स्कीम में राज्य सरकारें अपने यहां के किसानों का डाटा केंद्र को भेजती हैं. उसके आधार पर केंद्र पैसा रिलीज करता है. दिल्ली सरकार भी पहले इसके विरोध में थी लेकिन बाद में उन्होंने डाटा भेज दिया और अब वहां के किसानों को पैसा मिल रहा है. इसे लेकर बीजेपी ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर रही है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश में कितने किसानों को लाभ

कांग्रेस शासित दोनों प्रदेशों की सरकारों ने काफी समय तक अपने यहां के किसानों का डाटा केंद्र को नहीं भेजा था. लेकिन अब दोनों भेज रहे हैं और केंद्र की ओर से पैसा जा रहा है. हालांकि गति धीमी है. राजस्थान की बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने किसानों को पीएम-किसान निधि का पैसा न मिलने को लेकर सवाल पूछा था. इस पर मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे राज्यों से लिस्ट आ रही है, केंद्र की ओर से पैसा भेजा जा रहा है. 8 दिसंबर तक राजस्थान के 55,65,756 जबकि मध्य प्रदेश के 52,51,083 किसानों को पैसा भेजा जा चुका है.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी