पीएम-किसान के सभी लाभार्थी को मिलेगा 2 लाख का दुर्घटना बीमा और 4% की सस्ती दर पर ब्याज

February 14 2020

प्रधानमंत्री-किसान योजना का लाभ उठा रहे किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से दुर्घटना बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। भारत सरकार ने पीएम-किसान के सभी लाभार्थियों के लिए मिशन मोड में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा देना का अभियान शुरू किया है। इसके तहत किसानों को अधिकतम चार प्रतिशत की ब्याज दर पर फसलों एवं पशु/मत्स्य पालन के लिए अल्पकालिक लोन दिया जाएगा। यह अभियान 10 फरवरी, 2020 से शुरू हो गया है और इसे अगले 15 दिनों तक चलाया जाएगा।

मिलेगा 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा

नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (एनआरएलएम) योजना के तहत बैंक सखी का भी उपयोग पीएम-किसान के लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए किया जाएगा, ताकि वे इस मकसद संबंधित बैंकों की शाखाओं में अवश्य जाएं। केसीसी के अलावा, पीएम किसान के लाभार्थियों व पात्र किसानों की सहमति प्राप्त करने के बाद सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएमजेजेबीवाई) के लिए भी नामांकित किया जाएगा। इन योजना के तहत 12 रुपए और 330 रुपए की प्रीमियम पर किसानों को 2 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा उपलब्ध कराई जाती है।

पीएम-किसान के सभी लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

मंत्रालय ने इस मामले में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की निर्देश जारी किया है। इसमें केसीसी के तहत पीएम-किसान के लाभार्थियों को कवर करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का विस्तृत विवरण दिया गया है।राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों और बैंकों को पीएम-किसान के उन सभी लाभार्थियों की एक सूची तैयार करने की सलाह दी गई है, जिनके पास केसीसी नहीं है। यही नहीं, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के कृषि, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों सहित संबंधित विभागों और पंचायत सचिवों के जरिए इन सभी लाभार्थियों से संपर्क साधने की भी सलाह दी गई है।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: मनी भास्कर