पहली बार किसी पशुपालक को पद्म श्री से नवाजा गया

March 18 2019

देश में पहली बार सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को पद्म श्री आवार्ड से नवाजा गया है. राष्ट्रपति भवन में महामहीम रामनाथ कोविंद ने किसान नरेंद्र सिंह को यह सम्मान दिया है. किसान नरेंद्र सिंह की इस उपलब्धि के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है. जब नरेंद्र सिंह गांव में खुली जीप से पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका स्वागत ढोल और नगाड़ों से किया.

डिडवाड़ी गांव में आयोजित किये गए सम्मान समारोह में महामहीम से प्राप्त पद्म श्री पुरस्कार को किसान नरेंद्र सिंह ने ग्रामिणों को सौप दिया. उन्होंने कहा राष्ट्रपति ने मुझे सम्मानित नहीं किया है बल्कि पूरे गांव को सम्मानित किया है. क्योंकि ये काम केवल मैंने नहीं बल्कि पूरे गाववासियों ने किया है. देश से लगभग एक लाख लोगों ने आवेदन किया था जिसमे से मात्र 45 लोगों को चुना गया. इन्हीं 45 लोगों में से 5 लोग हरियाणा से चुने गए. पशुपालन के क्षेत्र में मुर्राह नस्ल भैंस और साहीवाल नस्ल के बैल व हरियाणवी नस्ल के पशुओं के संरक्षण के लिए ये सम्मान मिला है.

हरियाणा सरकार में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त पशुपालक नरेंद्र सिंह को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में महामहीम रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया. जो डिडवाडी के गांव के लिए गर्व की बात है. पशुपालक नरेंद्र सिंह ने ये सम्मान अपने गांव के बुजुर्गो को समर्पित कर दिया. गौरतलब है कि यह सरकार की सरहनीय पहल है, जिससे किसान के साथ-साथ देश का भी मान बढ़ेगा.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: कृषि जागरण