मध्य प्रदेश में पशुओं के लम्पी स्किन रोग का प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान

September 27 2023

उप संचालक पशुपालन , देवास ने बताया कि जिले में पशुओं का लम्पी स्कीन रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रोग संभावित क्षेत्रों का चयन कर गौशालाओं एवं अन्य पशु मालिकों के पशुओं में इस रोग का टीकाकरण किया गया है।

उप संचालक पशुपालन ने बताया कि देवास जिले में अब तक 01 लाख 19 हजार 418 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। साथ ही जिले में अन्य रोगों जैसे एक टंगिया रोग, हेमोरेजिक सेप्टीसिमिया रोग के टीकाकरण भी किये जा रहे हैं ।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है। 
स्रोत: कृषक जगत