नाबार्ड की सलाह पर किसानों को केसीसी ऋण में छूट दे सकती है सरकार

February 22 2020

नाबार्ड की सलाह पर हिमाचल सरकार लाखों किसानों को केसीसी ऋण में ब्याज पर एक फीसदी छूट दे सकती है। वर्तमान में बैंक तीन लाख रुपये तक का कर्ज चार फीसदी ब्याज पर दे रहे हैं। इसमें नाबार्ड सब्सिडी दे रहा है। नाबार्ड ने हिमाचल सरकार को कहा है कि अगर यह राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर ब्याज में एक फीसदी छूट देती है तो किसानों को तीन फीसदी ब्याज पर कर्ज मिल सकता है।

इस पर सरकार ने लागत की गणना करने के बाद ही फैसला ले पाने को कहा है। किसान क्रेडिट कार्ड में ब्याज की छूट की लिमिट तीन लाख के बजाय छह से 10 लाख करने की मांग पर नाबार्ड ने सरकार को एक प्रतिशत छूट देने की सलाह दे दी। सीएम जयराम ठाकुर ने सचिवालय के साथ नाबार्ड अधिकारियों के साथ बैठक में यह मांग उठाई।

प्रदेश में लाखों किसान ऐसे हैं, जो किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लेते हैं। उन्हें तीन लाख तक ही ब्याज देने की छूट है। सीएम ने नाबार्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर यह मांग उठाई। उन्होंने नाबार्ड से वार्षिक मानक आवंटन 700 से 1000 करोड़ तक उठाने का मामला भी उठाया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. हर्ष कुमार भनवाला, मुख्य सचिव अनिल खाची, प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला