धानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं मिला तो इस हेल्पलाइन पर करें फोन!

April 30 2019

मोदी सरकार की किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) में यदि आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है फिर भी पैसा नहीं मिल रहा है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. पहले आप अपने रेवेन्यू अधिकारी यानी लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करें. वहां बात नहीं बन रही है तो सोमवार से शुक्रवार तक पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल Email (pmkisan-ict@gov.in) पर संपर्क कर सकते हैं. वहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें.

शिकायत ये आ रही है कि रजिस्टर्ड किसानों को भी पैसा नहीं मिल रहा. एक ही गांव में कुछ किसानों के अकाउंट में दो बार दो-दो हजार रुपये आ गए हैं, लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट में पहली किस्त भी नहीं पहुंची. कुछ लोगों के खाते में पहली किस्त आ गई है तो दूसरी नहीं मिली. ऐसे लोग सबसे पहले अपने लेखपाल और कृषि अधिकारी से पूछें कि उनका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं. यदि है तो उनसे पूछें कि पैसा क्यों नहीं आया. जवाब न मिले तो फिर स्कीम की हेल्पलाइन पर संपर्क करें.

यही नहीं इस योजना के वेलफेयर सेक्शन (Farmer s Welfare Section) में संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली में इसका फोन नंबर है 011-23382401, जबकि ई-मेल आईडी (pmkisan-hqrs@gov.in) है. इस योजना के तहत लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले 9 मार्च तक 4.76 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था. केंद्र सरकार का दावा है कि करीब तीन करोड़ किसानों तक इसकी पहली और दूसरी किस्त का लाभ पहुंच चुका है. जबकि गांवों से कई किसान हमें बता रहे हैं कि उनके अकाउंट में अभी तक एक भी किस्त का पैसा नहीं आया.

हालांकि, स्कीम के सीईओ विवेक अग्रवाल के मुताबिक, किसान के खाते में योजना का पैसा केंद्र सरकार के खाते से सीधे नहीं जा रहा. केंद्र सरकार राज्यों के अकाउंट में पैसा भेजती है फिर उस अकाउंट से किसानों तक पैसा पहुंचता है. केंद्र सरकार सभी लाभार्थियों का पैसा भेज रही है.

योजना के तहत तीसरी किस्त के लिए केंद्र सरकार ने आधार बायोमिट्रिक अनिवार्य कर दिया है. जबकि पहली और दूसरी किस्त के लिए सिर्फ आधार नंबर नंबर मांगा गया था. तीसरी किस्त की प्रक्रिया चुनाव के बाद ही शुरू हो सकेगी. सरकार ने 12 करोड़ किसानों को इसका लाभ देने की घोषणा की थी. जिन सवा सात करोड़ किसानों का अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है उनकी यह प्रक्रिया भी लोकसभा चुनाव के बाद ही चलेगी.

इन राज्यों के सबसे अधिक किसानों ने लिया लाभ

उत्तर प्रदेश- 10849465

आंध्र प्रदेश- 3296278

गुजरात- 2729934

महाराष्ट्र- 1427585

तमिलनाडु- 1945210

तेलंगाना- 1875941

पंजाब- 1119039

असम- 945050

जम्मू एंड कश्मीर- 446542

हरियाणा-938362

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी