धान खऱीद के 2,320 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ

October 20 2020

पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूत्र्ति मंत्री श्री भारत भूषण ने बताया कि अब तक हुई धान की खऱीद के बनते 2,320 करोड़ रुपए की अदायगी कर दी गई है। पंजाब की मंडियों में अभी  तक कुल 34 लाख मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। जिसमें से 23 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग भी हो गई है। कैबिनेट मंत्री ने किसानों द्वारा कोविड-19 के मद्देनजऱ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करने को यकीनी बनाने में किए जा रहे भरपूर सहयोग की सराहना की। खाद्य मंत्री ने किसानों से अपील की कि वह धान की फ़सल को सुखा कर ही मंडियों में लेकर आएं। श्री आशु ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों का दाना-दाना खऱीदने के लिए वचनबद्ध है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat