जैविक खेती को बढ़ाने के लिए 75 फीसदी अनुदान

February 03 2020

परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक खेती को बढ़ाने के लिए सरकार 75 फीसदी अनुदान दे रही है। 31 हजार एकड़ क्षेत्रफल में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 24 जिलों के 31 हजार किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए  620 कलस्टर का चयन किया गया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर में जैविक खेती के अंतर्गत मॉडल जिला बनाने के लिए 140 कलस्टर में कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है। झांसी व बांदा में भी आर्गेनिक आउटलेट की स्थापना कराई गई है। जैविक खेती में जरूरी मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाने के लिए वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना कराई जा रही है। 2019-20 में दिसंबर माह तक 23425 वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना कराई जा रही है।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला