छत्तीसगढ़ पर मौसम मेहरबान, बाज़ार में खूब दिखेंगें आम

May 04 2019

आम के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। इस बार बाज़ार में खूब आम दिखेंगे। दशहरी, लंगड़ा,  बाम्बेग्रीन और आम्रपाली आम जैसी वैराइटी की बहुतायत आम राज्य में आम के बगीचो में दिख रही है। ये सब इसलिए हुआ है क्योंकि इस बार आंधी-तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा जनवरी से लेकर अब तक कम हुई है। इससे अब उद्यानिकी से जुड़े एक्सपर्ट व वैज्ञानिकों को उम्मीद जगी है कि इस बार राज्य में आम की ज्यादा  पैदावार होगी। अच्छी फसल होने का फायदा यह होगा कि यहां के बाज़ार में आम ज्यादा समय तक दिखेंगे।

तमिलनाडु, आंध्र समेत अन्य जगहों के आम अगले महीने से बाज़ार में दिखने लगेंगे। इस साल फरवरी महीने में मौसम में आए अचानक बदलाव से आम की फसल को लेकर खतरा उत्पन्न हुआ था, क्योंकि तब फसलों में फूल लगे थे।

इसे लेकर कृषि विश्वविद्यालय के उद्यानिकी एक्सपर्ट डॉ. जीण्एलण् शर्मा ने बताया कि ष्फरवरी में अचानक बिगड़े मौसम से आम की फसल पर भभूतिया रोग और कीट के प्रकोप की आशंका बढ़ी थी। लेकिन मौसम दूसरे दिन ही खुल गया। इसलिए स्थिति संभल सकी।

अब अप्रैल में एक बार मौसम का डर है।इसमें सब ठीक रहा तो बाज़ार में आम ही आम दिखेंगे। तमिलनाडु, आंध्र समेत दक्षिण.भारत के अन्य जगहों का आम जल्दी ही बाज़ार में दिखने लगेंगे। तोतापरी, बैंगनफल्ली समेत अन्य इनमें प्रमुख हैं। छत्तीसगढ़ की दशहरी मई में बाज़ार में आएगी। यह राज्य के अलावा उत्तर.प्रदेश भी भेजी जाती है। 15 जुलाई के करीब उत्तर.प्रदेश की दशहरी फिर छत्तीसगढ़ आतीहै। इसलिए बाज़ार में जुलाई और अगस्त में भी यह आम अधिक मात्रा में रहते हैं। राज्य में आम का एरिया 77,286 हेक्टेयर है। पिछले साल आम के प्रोडक्शन की बात करे तो इसकी मात्रा 4,58064 मिट्रिक टन थी।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषि जागरण