गांवों को गोद लेकर कृषि वैज्ञानिक किसानों की आय कराएंगे दोगुनी

June 27 2019

मध्यप्रदेश के रतलाम में अब कृषि वैज्ञानिक अब गांव और किसानों की तस्वीर बदलेंगे. इसके लिए वैज्ञानिक गांव को गोद लेकर किसानों को कम लागत में होने वाली आधुनिक खेती के तरीके सिखाएंगे और वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें किसानों को नई तकनीक से खेती करने के बारे में जानकारियां दी जाएंगी और किसानों को समस्याओं को हल किया जाएगा.

गांवों को बनाया जाएगा मॉडल गांव

कृषि वैज्ञानिक गांवो में ही किसानों की क्लास लेकर उन्हें खेती की बारीकियां सीखाएंगे ताकि, खेती फायदे का धंधा बन सके. ताकि दो साल में किसानों की आय दो गुना हो सकें, इसके बाद इन गांवों को मॉडल गांव बनाया जाएगा, ताकि जिले के अन्य किसान यहां से उन्नत कृषि के तरीके सीख कर अपनी आय दोगुना कर सकें.

आधुनिक खेती के बारे में दी जाएगी जानकारी

रतलाम के कृषि विभाग की यह पूरी कवायद है, जिसमे जिले के 6 गांवो को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक गोद लेकर रोल मॉडल बनाएंगे, वही इन मॉडल गांवो में, दूसरे गांवो के किसानो की विज़िट करवाई जाएगी ताकि वे भी आधुनिक खेती के तौर तरीके सीख सके.

किसानों ने इस कवायत का किया स्वागत

दरअसल जिले में किसान को समझाइश देने के बाद भी, खेती के अच्छे रिजल्ट सामने नहीं आए है, जिसके बाद कृषि विभाग अब इन मॉडल गांवों में आधुनिक खेती की सभी एक्टिविटी करवाने की तैयारी कर रहा है. ताकि किसानों को खेती की प्रेक्टिकल जानकारी दी जा सके, जिसके अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है. वहीं जिले के किसानों ने भी इस कवायद का स्वागत किया है.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी