केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान- अब विदेशों में भी फसल बेच सकेंगे किसान

February 04 2020

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा बजट कृषि और ग्रामीण विकास के लिए अभूतपूर्व है. कृषि के लिए 2 लाख 83 हजार करोड़ दिए गए हैं, इनसे योजनाओं को जमीन पर उतारेंगे और किसानों की आय दोगुनी करेंगे.  उन्होंने कहा कि अभी तक देश में बड़े लोगों के लिए योजनाएं हुआ करती थीं, अब किसानों के लिए सरकार ने किसान उड़ान योजना लांच की है. इससे उत्तर पूर्व के किसान अपनी फसल दिल्ली या विदेश में भी बेच सकते हैं. किसानों को फसल का 5 गुना दाम भी मिलेगा.

केंद्र ने प्रदेश के साथ न्याय किया

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के साथ भी न्याय ही किया है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की सकारात्मक सोच भी खत्म हो गई है. तोमर ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व दिशाहीन होने के साथ साथ अनुभवहीन भी है.

बजट देश को दिशा देने वाला  

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बजट देश को दिशा देने वाला है. आधारभूत ढांचे में निवेश से आने वाले 2 सालों में नतीजे सामने आएंगे, साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि ये बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला है. राकेश सिंह ने कहा कि आने वाले 3 सालों में किसानों की आय दोगुनी होगी. बजट में समाज के हर वर्ग के लिए पैसों की व्यवस्था की गई है.

विपक्ष के आरोप पर राकेश सिंह ने कहा कि बजट किसी राज्य के लिए नहीं बनता है. यह केंद्रीय बजट है, इसमें देश के हितों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष से उम्मीद नहीं वो हमारे स्वर में स्वर मिलाए. उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है.


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी