कृषि विवि के केवीके में 25 दिन का कोर्स, खेतों में कराएंगे काम

January 14 2020

जैविक खेती की तकनीक का अगर आप प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो समय बर्बाद न करें। इंदिरा गांधी कृषि विवि के कृषि विज्ञान केंद्र में 25 दिन की ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। इसमें अब पांचवीं पास युवा भी जैविक खेती के बारे में जानकारी ले सकेंगे। फरवरी में पहला बैच शुरू होगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जैविक खेती में रुचि रखने वाले 18 वर्ष के युवा 29 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। ज्ञात हो कि पहली बार किसी कृषि विवि के माध्यम से इस तरह का प्रयास शुरू किया गया है। वह भी बगैर कोई शुल्क लिए। अभ्यर्थी को खेती-किसानी से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जाएगी। विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो कोर्स के माध्यम से सौ फीसद प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आवेदकों को खेतों में काम कराया जाएगा।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

ट्रेनिंग के लिए आवेदक को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि नाम, पता, आधार कार्ड, आयु, जाति, मोबाइल नंबर के साथ एमएमकेवीके डॉट केवीकेआरपीआर एड द रेट जीमेल डॉट कॉम पर आवेदन करना होगा। कृषि विज्ञान केंद्र जोरा में जाकर भी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करावाया जा सकता है। युवाओं को कोर्स में एक्सपर्ट और युनिवर्सिटी के कृषि वैज्ञानिक युवाओं को जैविक खेती के बारे में जानकारी देगे। पूरा करने के बाद सर्टिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।

जैविक के माध्यम से कैसे शुरू होगा कॅरियर

25 दिन की ट्रेनिंग के माध्यम से तकनीक बताने के साथ ही जैविक खेती सीखने के उपरांत कॅरियर कैसे शुरू किया जाय। इसके बारे में भी वैज्ञानिक युवाओं को जानकारी देंगे। वहीं पहले बैंच में 30 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। दरअसल इंदिरा गांधी कृषि विवि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत केवीके रायपुर को प्रशिक्षण के रूप में चुना गया है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया