कृषि विभाग किसानों को बांट रहा मक्का, गेहूं, चना, मूंगफली का बीज

December 16 2019

विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा रबी फसल की तैयारी विभाग की ओर से चल रही है। इसके तहत क्षेत्र के किसानों को विभिन्न योजना पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डीआर कोमरा के मार्गदर्शन में रबी फसल के लिए किसानों को शासन के अंतर्गत बीज की उपलब्धता विभाग के द्वारा की जा रही है।

वितरण के दौरान क्षेत्र के किसान व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोहर चंद्रवंशी उपस्थित थे, चंद्रवंशी ने किसानों को चना, गेहूं, मक्का, मूंगफली, सूरजमुखी बीज बोने लगाने व अन्य खाद बीज तकनीकी जानकारी किसानों को विस्तार से दी, साथ ही समय पर पानी दवाई आदि के बारे में किसानों को विस्तार से वहीं कृषि सभापति सोपसिह आचला ने कहा शासन की योजना किसानों के लिए फायदेमंद है। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने आय मे वृद्धि करें प्रदर्शन के तहत किसानों को निःशुल्क बीज दिया जा रहा है। वहीं अन्य बीजों में 50 प्रतिशत, 40 प्रतिशत व 60 प्रतिशत अनुदान बीच भी के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है जिसका लाभ क्षेत्र के किसान उठाएं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

 

स्रोत: नई दुनिया