कृषि क्षेत्र से जुड़ी वे खबरें, जिनसे जुड़ा है आपका सीधा सरोकार

May 22 2021

आज हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में कृषि क्षेत्र से जुड़ी कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनसे आपका सीधा सरोकार जुड़ा हुआ है और इससे भी ज्यादा इन खबरों से परिचित होना आपके लिए बेहद जरूरी है.

DAP से जुड़े किसानों के लिए राहत की खबर केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, पीएम मोदी ने कल रात ट्वीट कर बताया कि डाय अमोनियम फास्फेट यानी की DAP खाद पर 140 प्रतिशत सब्सिडी बढ़ा दी है, जिससे किसानों को अब DAP खाद का एक बैग 2400 की जगह 1200 रुपए में ही मिलेगा.

कोरोना कर्फ्यू : गिरे सब्जियों के दाम कोरोना कर्फ्यू के चलते राज्य से बाहर सब्जियों की सप्लाई न हो पाने से दाम बहुत गिर गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सब्जी मंडी में किसान बंदगोभी मात्र तीन रुपये किलो के भाव से बेचने को मजबुर हो चुके हैं. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. वे उपज का खर्च तक नहीं निकाल पा रहे हैं.

छत्‍तीसगढ़ के किसानों को मिलेंगे 10 हजार

छत्‍तीसगढ़ सरकार की तरफ से धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. दरअसल, सीएम बघेल ने ट्वीट कर बताया है कि खरीफ सीजन 2021और 2022 से धान के बदले बाकी फसलों की खेती पर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से प्रति एकड़ 10 हजार रुपये की इनपुट सब्सिडी दी जाएगी.

IDBI ने एंड टू एंड लोन प्रोसेसिंग सिस्टम किया शुरू

किसानों के लिए Industrial Development Bank of India ने एक खास सुविधा शुरू की है. दरअसल आईडीबीआई ने कृषि उत्पादों के लिए पूरी तरह से डिजिटल और एंड टू एंड लोन प्रोसेसिंग सिस्टम शुरू करने की घोषणा की है. इससे किसानों को अलग-अलग काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे एक ही जगह से आसानी से अपना काम करा सकेंगे.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: krishijagran