कृषि उपज मंडी अब रात 2 से सुबह 6 बजे तक खुलेगी, इसके बाद व्‍यापार हुआ तो दुकानें एक माह के लिए होगीं सील

April 28 2021

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि Lockdown in jabalpur। कृषि उपज मंडी अब रात दो बजे से सुबह छह बजे तक खुलेगी। इसके बाद यदि मंडी में कोई व्‍यापार करते पाया गया तो उसकी दुकान एक महीने के लिए सील कर दी जाएगी। मंगलवार को निगमायुक्‍त संदीप जीआर ने मंडी का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर व्‍यापारियों से सहयोग की अपील की।

संक्रमण की चैन तोड़ने प्रोटोकाल का करें पालन: निगमायुक्‍त ने मंडी व्‍यापारियों से चर्चा कर कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस कार्य में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए व्‍यापारी कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ही अपना व्यापार करें। कृषि उपज मंडी में रात्रि 2 बजे से प्रातः 6 बजे तक ही व्यापार करें। छह बजे के बाद व्यापार करते पाए जाने पर व्यापारी की दुकान एक महीने के लिए सील कर दी जाएगी। इस संबंध में निगमायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं।

शारीरिक दूरियों का सख्‍ती से पालन करें: निगमायुक्‍त ने मंडी में फल, सब्‍जी की खरीद फरोख्‍त के दौरान शारीरिक दूरियों का पालन न करने पर नाराजगी जताई। व्यापारी संघों के अध्यक्षों के साथ चर्चा कर दो टूक कहा कि व्यापारियों को शारीरिक दूरियों के नियमों का पालन कराया जाए। निरीक्षण के अवसर पर ने फल मंडी, सब्जी मंडी और आलू प्याज व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए उनसे भी नियमों का पालन करने की अपील की। निरीक्षण के समय सभी मंडी के व्यापारी संघ के अध्यक्ष, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के आर सोलंकी, निक्की दुबे आदि उपस्थित रहे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: naidunia