कुरुक्षेत्र के गुरुकुल में किसानों को सिखाएंगे प्राकृतिक कृषि के तरीके

March 13 2020

गुरुकुल कुरुक्षेत्र में किसानों को अल्प बजट प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए सरकार की तरफ से प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की है। इस केंद्र पर सरकार की तरफ से 211 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कैबिनेट के सभी मंत्री और विधायक सहित अधिकारी भी पहुंचेंगे। ये जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। इसी संदर्भ में उन्होंने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक ली। उन्होंने कहा कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से 2 करोड़ 11 लाख की लागत से निर्मित प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री व राज्यपाल आचार्य डॉ. देवव्रत कम बजट प्राकृतिक कृषि वर्कशॉप का उद्घाटन भी करेंगे।

इस वर्कशॉप में हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक विजय सिंह दहिया, हिमाचल प्रदेश शिमला से कृषि विभाग के निदेशक राजेश्वर चंदेल भी पहुंचेंगे। इस वर्कशाप के बाद मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कृषि मंत्री सहित सभी मंत्री व विधायक गांव मिर्जापुर के पास 180 एकड़ प्राकृतिक कृषि फार्म का अवलोकन भी करेंगे। बताया कि इस कार्यक्रम में नगराधीश सतबीर सिंह कुंडू, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम डॉ. किरण सिंह, एसडीएम अनिल यादव, सीईओ केडीबी गगनदीप सिंह, गुरुकुल के प्रधान कुलवंत सैनी, गुरुकुल के उप-प्रधानाचार्य शमशेर सिंह की मुख्य रूप से ड्यूटी लगाई गई है।

इसके अलावा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। एडीसी ने कहा कि इस केंद्र में हरियाणा राज्य एवं अन्य प्रदेशों के किसानों एवं कृषि विस्तार से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, महिला उद्यमियों आदि के सदस्यों को प्राकृतिक कृषि व कम लागत की कृषि विधियों में पारंगत करने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इस केंद्र में प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षण हॉल, डाइनिंग हॉल, किचन, 8 कमरे और एक कांफ्रेंस रुम की व्यवस्था की गई है, जिसमें एक समय में 50 प्रशिक्षणार्थियों के रहने एवं प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त है। इस मौके पर सीटीएम सतबीर कुंडू, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम डॉ. किरण सिंह, डीआरओ डॉ. चांदी राम चौधरी, गुरुकुल के प्रधान कुलवंत सैनी, डीडीए डॉ. प्रदीप मिल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला