किसानों को कर्ज से मनाही नहीं, 1340 करोड़ अल्पकालीन कृषि लोन जारी

June 28 2019

खरीफ की बोनी के लिए किसान खेतों में जुट गए है। अच्छी बरसात के साथ फसल की पैदावार में बढ़ोतरी हो, इसके लिए बैंकों में अल्पकालीन कृषि ऋृण के लिए किसानों के आवेदन भी पहुंच रहे हैं, जिन्हे प्रदेश के 1333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से कर्ज भी दिया जा रहा है। वहीं अभी तक प्रदेश भर के चार लाख 44 हजार 140 किसानों को 1340 करोड़ रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋृ ण दिया जा चुका है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 183 करोड़ रुपये कम है। बैंक अधिकारियों की मानें तो कम होने की वजह यह है कि किसानों का कर्ज माफ होने से व राशि मिलने से यह गिरावट आई है। इसमें रायपुर में 106 करोड़ का वितरण किया गया है, जबकि इस वर्ष अल्पकालीन कृषि कर्ज देने का लक्ष्य चार हजार करोड़ रखा गया है।

आधार लिंकअप से जोड़ने की सलाह

हालांकि इस दौरान कई किसानों को बैंक खाता आधार कार्ड से लिंकअप नहीं होने के कारण शासकीय योजनाओं समेत बैंक की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, इसलिए कर्ज लेने से पहुंच रहे ऐसे किसानों को बैंक कर्मचारी आधार लिंकअप से जोड़ने की सलाह दे रहे हैं। इस तरह से पंजीयन सहकारी संस्थाओं के माध्यम से अल्पकालीन कृषि ऋृण माफी योजना 2018 के लाभान्वित कृषकों को कर्ज माफी के बाद दोबारा नवीन कर्ज प्रदान करने के निर्देश जारी हो गया है।

पंजीयक संस्थाओं को पत्र जारी

प्रदेश में खरीफ फसलों के लिए ऋृ ण वितरण का कार्य अप्रैल से ही शुरू हो गया है। किसानों को अल्पकालीन कर्ज देने के लिए पंजीयक ने प्रबंधक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर आदि जिलों में बैंको को पत्र जारी कर दिया गया है। वहीं कुछ राष्ट्रीय बैंक व सहकारी समितियों को कर्ज माफी की राशि नहीं मिलने से किसानों को अल्पकालीन कृषि कर्ज नहीं देने की भी शिकायत है। ज्ञात हो कि 30 नवंबर 2018 की स्थिति में किसानों के कृषि ऋृण माफ करने की घोषणा किया गया ।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया