किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा प्लान तैयार, बजट में हो सकता हैं ये ऐलान

June 29 2019

देश के कृषि संकट से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार एक खास योजना पर काम कर रही है. इसके लिए मोदी सरकार किसानों से उत्पाद एकत्र करने के लिए होम डिलीवरी स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने, 10,000 किसान उत्पादक संगठन बनाने और अन्य लोगों के साथ हाईवे पर नेशनल वेयरहाउसिंग नेटवर्क का निर्माण करना शामिल है.

इस प्लान में से कुछ की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को 2019-20 के लिए पेश होने वाले यूनियन बजट में कर सकती हैं. इसके साथ ही किसानों द्वारा डायरेक्ट मार्केटिंग के लिए एक मोबाइल ऐप आधारित सिस्टम बनाना, मछली और एक्वेटिक फार्मिंग के लिए एक अलग फंड, कृषि उपज के लिए विलेज स्टोरेज स्कीम और सौर फार्मिंग के लिए गांव की असिंचित जमीन का उपयोग करने के लिए विशेष योजना शामिल है.

केंद्र भारत के ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अगले 5 वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश को सक्षम करने के तरीकों पर भी विचार कर रहा है. इसमें सरकार और प्राइवेट सेक्टर दोनों साथ मिलकर निवेश करेंगे. 5 जुलाई को नई सरकार के पहले बजट में इनमें से कुछ को प्रतिबिंबित किया जाएगा.

किसानों पर किराये पर और उपयोग के आधार पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एक स्पेशल मोबाइल ऐप आधिरत प्रणानी बनाई जाने की संभावना है. यह प्रणाली विभिन्न कृषि उत्पादों के मौसम और बाजार की कीमतों पर वास्तविक समय की जानकारी भी देगी. बजट ऐसी प्रणालियों को विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन का प्रस्ताव दे सकता है.

भारतीय एग्रीकल्चर को मानसून पर निर्भर कम करने के वास्ते सरकार एक करोड़ हेक्टेयर जमीन को माइक्रो-इरिगेशन के तहत जोड़ना चाहती है. भारत में बुवाई क्षेत्र का करीब 60 फीसदी हिस्सा में सिंचाई कवर नहीं है, जिससे फार्म सेक्टर मौसम की मार से उजागर हो रहा है.

फर्टिगेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें ड्रिप या स्प्रे सिंचाई प्रणाली के जरिए पानी के साथ उर्वरक को मिलाकर पौधों तक पहुंचाया जाता है. यह फर्टिलाइजर के उपयोग को 70-90 फीसदी तक कम सकता है. वहीं पानी के उपयोग में 20 फीसदी की कटौती कर सकते हैं और पर्यावरण प्रदूषण को कम सकते हैं. यह मिट्टी के बहाव को भी कम करता है, मिट्टी से होने वाले रोगों से बचाने के साथ जड़ से उखड़ने वाले जोखिम को कम करता है. इसके अलावा पानी की कम खपत, उपयोग की जाने वाली फर्टिलाइजर की मात्रा में कमी आती है. इससे पौधे ज्यादा पोषक तत्व ग्रहण करते हैं और फर्टिलाइजर के सही समय और मात्रा को नियंत्रित करता है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा. जबकि इस योजना के तहत 31 लंबे समय से लंबित सिंचाई प्रोजेक्ट्स को पूरा किया गया है. सरकार का अगले कुछ महीनों में बाकी बचे 68 प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा करने का इरादा है.

पिछले दो सालों में, किसानों बेहतर कीमतों और ऋण माफी की मांग को लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. लो रिटेल प्राइस ग्राहकों के लिए तो अच्छा है, लेकिन लगातार खाद्य पदार्थों की कम कीमत का मतलब है कि किसानों की इनकम सपाट रही है.

जुलाई 2018, केंद्र ने 14 ग्रीष्मकालीन खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. सरकार ने खेती की लागत का कम से कम 1.5 गुना एमएसपी निर्धारित किया था. 2014-19 में नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.

किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वादे को निभाने के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रही है जिससे हजारों किसान अपनी सब्जियां, फल, डेयरी और फिशरी प्रोडक्ट्स सीधे शहरों में घरों में बेच सकें. किसानों के लिए तकनीक का कैसे इस्तेमाल हो और उनके करीब बाजार लाने के लिए रेग्युलेशन को कैसे कम करें. यह उन बड़े विचारों में से एक है जो एग्रीकल्चर की नीतियों पर केंद्रित होंगे.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18