किसानों के लिए बड़े काम की हैंं ये स्कीमें, 20 से लेकर 90 फीसदी तक मिलेगी सरकारी सहायता

February 26 2020

योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों के विकास के लिए कई बड़े काम कर रही है, जिसमें उन्हें सहायता देने के लिए अलग-अलग सुविधाओं पर भारी छूट का भी प्रावधान है. बीज से लेकर खाद और मशीनों तक में भारी छूट दी जा रही है. अगर आपको कोई लाभ लेना है तो अपने जिले के कृषि उप निदेशक से संपर्क करके फायदा उठा सकते हैं. अलग-अलग योजनाओं में 20 से लेकर 80 फीसदी तक की सरकारी सहायता मिल सकती है.

  • 2 और 3 हार्सपावर के सोलर पंप की खरीद पर 70 प्रतिशत तथा 5 हार्सपावर के सोलर पंप पर यूपी के लोग 40 प्रतिशत सरकारी ग्रांट ले सकते हैं.
  • यदि आपको खेती-किसानी के काम के लिए मशीन खरीदनी है तो 20 से 50 प्रतिशत की सरकारी सहायता मिल सकती है.
  • मशीन बैंक बनाने पर 40 से 80 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. इसके तहत आप 60 लाख रुपये तक का प्रोजेक्ट पास करवा सकते हैं. यानी अपने क्षेत्र के किसानों की जरुरतों को समझते हुए इतनी रकम की मशीनें खरीद सकते हैं. आपके इस प्रोजेक्ट में 24 लाख रुपये सरकार लगाएगी.
  • स्प्रिंकलर सेट पर 90 जबकि कृषि रक्षा रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गई है.
  • जमीन के लिए कुछ खास पोषक तत्वों को भी खरीदने पर सरकारी सहायता मिलती है. जिंक सल्फेट पर 50 प्रतिशत, जिप्सम पर 75 प्रतिशत और माइक्रो न्यूट्रिएंट पर 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है.
  • सामान्य धान एवं गेहूं बीज की चयनित प्रजातियों पर 2 से 14 रुपये प्रति किलो तक, दलहनी बीजों पर 40 से 45 रुपये प्रति किलो व तिलहन बीजों पर 33 से 40 रुपये प्रति किलो तक की सरकारी हेल्प मिलेगी.
  • इसी तरह हाईब्रिड धान की खरीद पर पर 130 रुपये प्रति किलो तथा मक्का व ज्वार पर 100 रुपये किलो तक का अनुदान है.
  • पिछड़ा क्षेत्र होने की वजह से तिल के बीज पर बुंदेलखंड के किसानों को 90 प्रतिशत तथा अन्य क्षेत्र के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान है.


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी