किसानों के खाते में कब आएंगे स्कीम के 6000 रुपये, अब घर बैठे ऐसे जानिए पीएम किसान से जुड़ी सभी जानकारियां

March 14 2020

खेती-किसानी को आसान बनाकर अन्नदाताओं की आय बढ़ाने की कोशिश में जुटी मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में कई मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं. जिसका किसान इस्तेमाल कर सकते हैं. गांवों में अब एंड्रायड मोबाइल की पहुंच घर-घर तक हो चुकी है. ऐसे में किसान (Kisan) भाई इसके जरिए कई ऐसी चीजों और स्कीमों की घर बैठे जानकारी ले सकते हैं जो अब तक फाइलों में दबी रह जाती थीं. अब वो सीधे कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) से जुड़कर अपना काम आसान कर सकते हैं. मोदी सरकार डिजिटल इंडिया के जरिए किसानों को जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहती है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि डिजिटल तकनीक के जरिए किसानों की राह आसान होगी.

हम आज आपको किसानों के लिए बनाए गए पांच ऐप की जानकारी देंगे, जिससे आपको खेती और उससे आय बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

पीएम किसान ऐप-मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की पहली वर्षगांठ पर 24 फरवरी को चित्रकूट में किसानों को क्रेडिट कार्ड और उत्पादक संगठन (FPO) के साथ-साथ पीएम-किसान ऐप (PM-Kisan Mobile App) का भी तोहफा दिया. जिसके जरिए किसान इस स्कीम से जुड़ी सभी बातों की जानकारी ले पाएंगे. यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी स्कीम है जिसके तहत अब तक किसानों को करीब 51 हजार करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. इसमें सालाना 6-6 हजार रुपये प्रति किसान देने की व्यवस्था है.

सीएचसी-फार्म मशीनरी ऐप-सरकार ने खेती में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए कृषि यंत्रीकरण उपमिशन नामक स्‍कीम (Sub-mission of Agricultural Mechanization) बनाया है. इसके तहत किसानों को जुताई, बुआई, पौधारोपण, फसल कटाई और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मशीनों की खरीद करने के लिए सब्सिडी दी जाती है. इसी के तहत ही कस्टम हायरिंग सेंटर यानी मशीनरी सेंटर बनाए जा रहे हैं. जहां से एक ऐप के जरिए कोई भी किसान ओला-उबर की तरह ऑर्डर देकर अपनी खेती के लिए जरूरी मशीनरी बहुत सस्ते रेट पर घर मंगवा  सकते हैं. इसके लिए CHC Farm Machinery ऐप बनाया गया है.

कृषि किसान ऐप-मोदी सरकार ने खेती-किसानी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए 2019 में कृषि किसान ऐप (Krishi Kisan App) मोबाइल ऐप लॉन्च किया. जिससे किसान घर बैठे ऐसी जानकारियां ले पाएंगे जो उन्हें अब तक कृषि अधिकारी के पास भी नहीं होती थीं. जो स्कीमें फाइलों में ही दम तोड़ देती थीं, उसकी जानकारी सीधे मोबाइल पर पहुंचेगी. नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन से जुड़े इस ऐप से किसानों को अपने एरिया में वैज्ञानिक खेती के डेमोस्ट्रेशन का पता चलेगा.

मालूम होगा कि उनके आसपास कहां पर वैज्ञानिक तरीके से खेती होती है. इस ऐप में देशभर के सीड हब के बारे में भी बताया गया है. जिले में किस जगह सरकार की ओर से नाममात्र के दाम पर अच्छा बीज और अच्छी खाद उपलब्ध होगी और कब यह सुविधा मिलेगी,  इसकी जानकारी भी ऐप पर हासिल होगी.

पूसा कृषि मोबाइल ऐप-कृषि मंत्रालय ने पूसा कृषि मोबाइल ऐप की शुरुआत मार्च 2016 में की थी. जिसके इस्तेमाल से किसान अपनी कुछ समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. कोशिश ये है कि एग्रीकल्चर के लिए विकसित की जा रही नई-नई टेक्नोलॉजी को मोबाइल के जरिए किसानों को बताकर उसे खेतों तक पहुंचाया जा सके. किसान इससे मौसम की जानकारी लेकर फसल का बचाव कर सकते हैं. इसे एम-किसान (mkisan.gov.in) व प्ले स्टोर (apps.mgov.gov.in) से डाउनलोड किया जा सकता है.

किसान सुविधा ऐप-मोदी सरकार ने 2016 में ही किसान सुविधा ऐप (kisan suvidha app) भी शुरू किया था. इसके जरिए किसानों को मौसम, बाजार मूल्य, कृषि के साजो-सामान के साथ फसल कीटों और बीमारियों की जानकारी एवं प्रबंधन की सुविधा मिल सकती है. किसान मंडियों की स्थिति के बारे में जान सकते हैं. इस ऐप के सहारे न सिर्फ खेती-किसानी, मौसम और मंडी की जानकारी ले सकते हैं बल्कि कृषि वैज्ञानिकों की राय भी जान सकते हैं.


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी