किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान!

May 29 2019

कृषि मंत्रालय ने अपने 100 दिन के एजेंडे में किसानों की आय दोगुना करने के लिए कदम उठाने का मसौदा तैयार किया है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए विदशों में नए बाज़ार तलाशेगी. इसके साथ ही घरेलू बाजार में सुधार लाने की भी तैयारी है जिसके लिए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजस्टिक को बढ़ावा देगी. ब्लॉक स्तर पर वेयरहाउस बनाने का भी प्रस्ताव है. इसके अलावा 22000 ग्रामीण हाटों के निर्माण कार्य तेजी लाई जाएगी. बजट में भी सरकार ने इसकी घोषणा की थी.

किसानों का आय को बढ़ाने के लिए सरकार फसल मार्केटिंग, खरीद और फूड प्रोसेसिंग पर फोकस करेगी और प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना का दायरा भी बढ़ेगा. इसका फायदा सभी किसानों को मिल सकता है. अभी 12 करोड़ किसानों को इसका फायदा मिलता है. ये योजना लागू करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च करना होगा.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी