किसानों और बागवानों से खेतों में फल-सब्जियां खरीदेगा अमेजॉन, एपीएमसी से मिला एनओसी

June 07 2021

बहुराष्ट्रीय ई कॉमर्स कंपनी अमेजॉन जल्द ही शिमला जिले में किसान बागवानों से उनके उत्पाद की सीधी खरीद शुरू करेगी। कृषि उपज विपणन समिति शिमला एवं किन्नौर (एपीएमसी) ने इसके लिए कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। अब अमेजॉन ने कृषि विभाग से लाइसेंस लेने और ठियोग के बलग में पहला खरीद केंद्र स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि घर-द्वार फल सब्जियां बिकने से किसान-बागवानों को उपज की अच्छी कीमतें मिलेंगी और मालभाड़े का खर्च बचेगा। 

अमेजॉन सब्जियों की खरीद के साथ अपना कारोबार शुरू करने की तैयारी में है। पहले चरण में शिमला जिले में आधा दर्जन खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। दूसरे चरण में फलों की खरीद शुरू होगी। स्थानीय एजेंटों के माध्यम से सब्जियों और फलों की खरीद कर इन्हें हरियाणा स्थित वेयर हाउस पहुंचाया जाएगा। जहां से देश के विभिन्न महानगरों तक ताजे फलों और सब्जियों की सप्लाई होगी। अमेजॉन फ्रेश के जरिये ग्राहकों को घर-घर ताजा फलों और सब्जियों की डिलीवरी भी दी जाएगी। महाराष्ट्र के पुणे से अमेजन ने किसानों से उनकी फसल सीधे खरीदने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था जो कामयाब रहा।

प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, किसानों को होगा फायदा

एपीएमसी चेयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि अमेजॉन को एनओसी दे दिया है। कृषि विभाग से लाइसेंस लेने के बाद कंपनी काम शुरू करेगी। फलों और सब्जियों की खरीद में अमेजॉन के उतरने से मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे किसानों को फायदा होगा। एपीएमसी के प्रयासों से ही बिग बास्केट और रिलायंस को कारोबार के लिए बुलाया जा चुका है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala