किसानों-बागवानों को झटका: 285 रुपये तक बढ़े इस खाद के दाम

December 08 2021

केंद्र सरकार ने खादों के मूल्य में बढ़ोतरी कर हिमाचल प्रदेश के लाखों किसानों-बागवानों को झटका दिया है। महज 15 दिनों में दाम बढ़ गए हैं। नए दाम की अधिसूचना बीते सोमवार को हिमफेड के पास पहुंच गई है। हिमफेड मंडी-कुल्लू के प्रभारी किशन भारद्वाज ने बताया कि नए दाम के अनुसार 12:32:16 खाद 285 रुपये तक महंगी मिलेगी। यानी जीएसटी के साथ 1470 रुपये प्रति बोरी मिलेगी। पहले इसका दाम 1185 रुपये प्रति बोरी था। 15:15:15 खाद भी 170 रुपये महंगी मिलेगी। यह खाद 1350 रुपये में जीएसटी के साथ मिलेगी।

इसका पुराना दाम  1180 रुपये था। म्यूरेट ऑफ पोटाश के दाम में भी 190 रुपये का उछाल आया है। 850 रुपये में मिलने वाली इस खाद के लिए अब 1040 रुपये चुकाने होंगे। कुल्लू फल उत्पादक मंडल के प्रधान प्रेम शर्मा ने बताया कि उर्वरकों के दाम बढ़ने से किसानों-बागवानों की परेशानी बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि अब किसानों को फसल को तैयार करने के लिए ज्यादा खर्च उठाना पड़ेगा। 12:32:16 व 15:15:15 खाद का इस्तेमाल गेहूं की बिजाई व सेब के लिए किया जाता है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala