उपभोक्ताओं को सीधे मिलेगी दलहन और टमाटर

September 26 2019

केंद्र की मोदी सरकार अब उपभोक्ताओं को घर में बैठे हुए सस्ते दामों पर प्याज, दलहन और टमाटर को बेचने की योजना बना रही है. इस संबंध में केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य आपूर्ति वितरण मंत्रालय नेफेड, सार्वजनिक कंपनियों के साथ में मिलकर इस तरह की योजना को शुरू करने जा रही है. मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सरकार की योजना सीधे उपभोक्ताओं को दलहन, प्याज और टमाटर को सही दाम पर उपलब्ध करवाने की है. केंद्रीय मंत्रालय इन तीनों एग्री उत्पादों की सीधे मार्केटिंग और रिटेलिंग भी करेगा. वह कहते है कि जहां पर उपभोक्ताओं को ठीक दाम पर दलहन, प्याज और टमाटर उपलब्ध होंगे वहीं पर किसानों को सही दाम मिलेगा.

ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से बेचने की योजना

मंत्रालय का कहना है कि इस तरह से महंगाई तो काबू में होगी ही साथ ही केंद्रीय पूल से दलहन और प्याज के स्टॉक का उठाव होने में मदद मिलेगी. वह कहते है कि उपभोक्ताओं को इन सबकी उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए हमारा मंत्रालय सभी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है. इस बारे में दिल्ली सरकार, दिल्ली एपीएमसी, सफल और नेफेड के अधिकारियों के साथ बैठके हुई है.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषि जागरण