उद्यान विभाग ने इतने रुपये तक कम किए पौधों के दाम, बागवानों को राहत

December 10 2019

उद्यान विभाग ने सेब, कीवी, खुमानी और अखरोट सहित अन्य पौधों के दाम 10 से 60 रुपये कम कर दिए हैं। हाल ही में विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार विभिन्न पौधों के दाम तीन गुना बढ़ाए गए थे।

अब उद्यान विभाग ने दोबारा संशोधित अधिसूचना जारी की है। इससे किसानों को पौधों के दामों में थोड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार उद्यान विभाग हर वर्ष बागवानों को बरसात और सर्दियों के मौसम में कम कीमतों पर अच्छी किस्मों के विभिन्न फलों के पौधे उपलब्ध करवाता है।

इसकी कीमतों में हर वर्ष कुछ वृद्धि की जाती है, लेकिन पिछले वर्ष सर्दियों में लगने वाले पौधों के दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। इस बार एकदम पहले तीन गुना अधिक पौधों के दाम बढ़ा दिए गए थे।

इसके बाद अधिसूचना में संशोधन कर इसमें बागवानों को राहत दी गई है। उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग ने विभिन्न पौधों के दाम कम कर दिए हैं। इसकी अधिसूचना निदेशालय की ओर से जारी कर दी गई है।

यह हैं पहले और अब के दाम

प्रजाति पहले के दाम अब के दाम
सेब: नॉन स्पर टाइप

सीडिंग रूट स्टॉक 100 50
क्लोनल रूट स्टॉक 125 90
सेब: स्पर टाइप

सीडिंग रूट स्टॉक 100 70
क्लोनल रूट स्टॉक 150 90
फ्लावरिंग क्रेब 80 50

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला