इस तरह की खेती कर आप कर सकते हैं अच्छी कमाई, 50 लाख रुपये तक कमाने का मौका

December 28 2019

नए तरह की खेती पर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बात को बिहार के मधुबनी जिले में रहने वाले किसान अशोक कुमार ने सच कर के दिखाया है. पहले अशोक सिर्फ मछली बीज उत्पादन करते थे फिर इन्होंने नए जमाने में नए तरीके से खेती के महत्व को समझा और आज इसके जरिए सालाना 50 लाख रुपये तक कमा रहे हैं. इनकी उपलब्धियों के कारण इन्हे राज्य सराकार कई बार सम्मानित भी कर चुकी हैं.

नए जमाने की खेती- समेकित कृषि प्रणाली एक ऐसी प्रणाली है जिसमें फसल उत्पादन, मवेशी पालन, फल सब्जी उत्पादन, मछली पालन और वानिकी का इस प्रकार समायोजन किया जाता है. इससे वे एक दूसरे के पूरक बन जाते हैं. ऐसा कर किसान आसानी से उत्पादकता बढ़ा लेता और आमदनी कई गुना हो जाती है. अशोक कुमार सिंह भी अपनी पुस्तैनी जमीन में विभिन्न फसलों की खेती के साथ बागवानी, पशुपालन और मछली पालन भी कर रहे हैं और इससे अच्छी आमदनी भी कमा रहे है.इनकी इस काम ने दूसरे किसानों को भी राह दिखायी है.

ये मुख्य तौर पर मछली बीज को तैयार कर बेचते है साथ ही 5 एकड़ क्षेत्र में धान- गेहूँ, डेढ़ एकड़ में आलू और सब्जियों की खेती, पशुपालन आदि को करते है.इतना ही नहीं वह मछली पालन के साथ मखाने की खेती भी कर रहे है, तालाब की मेड़ो पर लत्तर वाली सब्जियों की खेती करते है. पशुओं से मिलने वाले गोबर से बायोगेस और वर्मीकम्पोस्ट बनाते है. 

कमाते हैं 50 लाख रुपये- अशोक कुमार बताते हैं कि सालाना कुल संसाधनों से लगभग 50 लाख रुपये की आमदनी होती है और लगभग 25 लाख रुपये खर्च हो जाता है. इस प्रकार इन्हे सालाना 25 लाख रुपये की शुद्ध बचत हो जाती.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी