अमेरिका की नौकरी छोड़कर गांव लौटा भारतीय साइंटिस्‍ट, खेती में कर रहा है ये एक्सपेरिमेंट

May 09 2019

हरिनाथ नाम के इस वैज्ञानिक को अमेरिका में South Carolina Medical University में बतौर रिसर्चर जॉब मिली थी. लेकिन वो अमेरिका की नौकरी छोड़ भारत लौट आया और अब तमिलनाडु में पेन्नग्राम में खेती कर रहा है. जानिए इस वैज्ञानिक ने क्यों अमेरिका की नौकरी छोड़ी और अब खेती में क्या एक्सपेरिमेंट कर रहा है.

डॉ हरिनाथ ने भारतीय एजेंसी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (DRDO) में 12 साल काम किया. यहां काम करने के बाद वह 2005 में अमेरिका चले गए. वहां इंटरनेशनल मेडिसिन कंपनी में दिल से जुड़ी बीमारियों की दवाएं तैयार करने वाली टीम में काम किया. वे South Carolina Medical Universit ड्रग्स रिसर्चर के तौर पर काम कर रहे थे.

अमेरिका में काम करने के दौरान की हरिनाथ की मां बीमार हुईं. डॉक्टर ने उन्हें पेनकीलर खाने की सलाह दी. जिसके बाद उन्हें अल्सर हो गया. हरिनाथ अपनी रिसर्च बेकार समझने लगने लगे. ड्रग्स रिसर्चर के तौर पर काम करते हुए डॉ हरिनाथ को महसूस हुआ उनकी रिसर्च की जिन लोगों को ज़रूरत है, वो रिसर्च उनके काम नहीं आ रही. सिर्फ कंपनी को इस रिसर्च से फायदा हो रहा है.

हरिनाथ अपनी बीमार मां की मदद नहीं कर पा रहे थे. दवाओं से जुड़े होने के बाद भी वो अपनी बीमार मां को ठीक नहीं कर पा रहे थे, इस बात ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया. मां के इलाज के लिए गांव लौटे हरिनाथ को लगा इलाज के लिए नेचर का सहारा लेना जरूरी है. इसके बाद ही हरिनाथ ने ड्रग्स रिसर्चर वाली नौकरी छोड़ दी.

फिर वह दो साल के लिए लंदन में ऑर्गेनिक फार्मिंग पर रिसर्च करने गए. फिर गांव लौटकर ट्रेडिनेशनल मेडिकल प्लांट उगाए. ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू की. चावल की बहुत सी किस्मों का पता लगा खेती की. अब हरिनाथ तमिलनाडु में पेन्नग्राम गांव में ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं. ऑर्गेनित खेती के जरिए वह ट्रेडिशनल मेडिसिन को प्रमोट कर रहे हैं. दालें, जडी़ बूटियां, सब्जियां और फलों की खेती कर ऑर्गेनि फार्मिंग को बढ़ावा दे रहे हैं.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी