अब प्याज देगा किसानों के चेहरे पर मुस्कान, संरक्षण का बेहतर मॉडल तैयार

May 22 2019

प्याज की वजह से आंसू बहाने वाले किसानों के दर्द को कम करने के लिए एक प्रोफेसर ने प्याज संरक्षण का उम्दा मॉडल ईजाद किया है। इससे अब किसान प्याज के आंसू नहीं रोएगा और उसके चेहरे पर बेहतर फसल की मुस्कान दिखेगी। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) ने प्याज संरक्षण का मॉडल विकसित किया है जो चार से पांच महीने तक प्याज को सुरक्षित रखने में कारगर है।

सीएसए के शाक भाजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एके दुबे ने एक साल के अनुसंधान के बाद यह मॉडल बनाया है। प्याज की दो प्रजाति कल्याणपुर लाल गोल व एग्री फाउंड लाइटवेट पर इसका परीक्षण सफल पाए जाने के बाद अब यह मॉडल किसानों के खेतों तक पहुंचाने की तैयारी में है। सीएसए के शाक भाजी विभाग में प्याज संरक्षण मॉडल का प्रशिक्षण देने के लिए कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फतेहपुर, फर्रुखाबाद व कन्नौज समेत आस-पास के क्षेत्रों के किसानों को जून या जुलाई माह में आमंत्रित किया जाएगा। इस साल ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई जा रही है।

इस तरह से करते हैं भंडारण

प्रोफेसर एके दुबे ने बताया कि प्याज की खुदाई करने के बाद उसकी अच्छी प्रकार से सफाई करके उसका भंडारण किया जाता है। प्लास्टिक की डलिया में रखकर उसे भंडारण गृह में रखा जाता है। इन डलियों की क्षमता 20 से 22 किलोग्राम होती है। तेज धूप में प्याज सूख जाता है जबकि नमी अधिक होने पर यह सड़ने लगता है। यह भंडारण गृह इस प्रकार से बनाया गया है जिसमें तल अथवा फर्श के अलावा चारों ओर से हवा का वेंटिलेशन रहता है। बाहर का तापमान चाहें जितना अधिक हो, अंदर उसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। किसानों को इस मॉडल से लाभ होगा। प्याज की पैदावार के दौरान उसका जो मूल्य होता है चार माह बाद वह ढाई से तीन गुना बढ़ जाता है। संरक्षण के बाद किसान उसे बाद में भी बेच सकेंगे।

ऐसा बनेगा 25 टन क्षमता के भंडारण का बनाया मॉडल

दिशा - पूर्व-पश्चिम 

छत - एसवस्टस (सीमेंट की) 

लंबाई - 10 मीटर 

चौड़ाई - 4.2 मीटर किनारों की 

किनारों की ऊंचाई - 1.8 मीटर बीच की 

बीच की ऊंचाई -2.75 मीटर 

किनारे की दीवारें - लकड़ी अथवा बांस की होनी चाहिए जिसकी चौड़ाई तीन इंच हो 

फर्श - लकड़ी अथवा बांस की होने चाहिए जिसकी चौड़ाई तीन इंच हो 

जमीन अथवा तल से ऊंचाई - 60 सेमी 

फाउंडेशन - आरसीसी पिलर

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया