अंतिम किसान मेला 26 को केवीके बठिंडा में

September 24 2019

सूबे में 10 सितंबर से शुरू हुए किसान मेलों की कड़ी में अंतिम किसान मेला 26 सितंबर को बठिंडा के कृषि विज्ञान केंद्र में होगा। हाल ही में पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय किसान मेला किसानों को पराली नहीं जलाने के संदेश के साथ समाप्त हो गया। किसान मेले में कृषि विज्ञानियों ने किसानों को फसल विभिन्नता के लिए भी जागरूक किया। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के नए बीजों से तैयार फसलों की फील्ड एरिया में प्रदर्शनी लगाई गई। किसान मेले में खेती आैजारों की प्रदर्शनियां आकर्षण रहीं। किसान मेलों में आर्गेनिक सामान खरीदने वालों की भी भीड़ रही। इस दौरान किसानों ने जमकर खरीदारी की। फलदार पौधों के साथ किसान बीज खरीदकर ले गए। 

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: दैनिक भास्कर