एग्रीकल्चर विवि की पीएचड़ी छात्रा पूर्वा का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में चयन

December 07 2018

माइक्रोबायोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हैदराबाद में किया जा रहा है। इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की एक मात्र छात्रा पूर्वा दुबे का चयन हुआ है। 15 दिनों के भीतर दूसरी बार अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए चयनित होने वाली दुबे राज्य की एकमात्र छात्रा हैं। सम्मेलन में पूर्वा द्वारा छग के कृषि वैज्ञानिक डॉ. तापस चौधरी के मार्गदर्शन में एमएससी में रिसर्च किए गए पोस्टर की प्रस्तुति दी जाएगी ।

कई देश होंगे शामिल

होस्ट पैथोजन इंट्रेक्शन विषय पर आयोजित सेमिनार में भारत के अलावा, जर्मनी, स्विडन, बेल्जियम, ताइवान, ब्राजील, यूएसए, इजराइल आदि देशों के नामचीन कृषि वैज्ञानिक सम्मेलन में शामिल होंगे । नौ से 12 दिसंबर तक आयोजित सम्मेलन में कृषि के अलावा फूड व डेयरी, मेडिकल, वेटनरी, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे छात्र विशेषज्ञ भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय में पीएचडी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। पूर्वा के चयन पर माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेन्ट आइजीकेवि के एचओडी डॉ. श्यामबिहारी गुप्ता, गाइड और सीनियर साइंसटिस्ट डॉ.तापस चौधरी , सहायक प्राध्यापक डॉ. रविन्द्र सोनी, डॉ.दीप्ति माइदास, अनूप कुमार सिंह रहे।

 

Source: Nai Dunia