56 हजार किलो काली मिर्च को बताया प्लाईवुड, डीआरआई ने की जब्त

June 20 2019

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) कोलकाता की टीम ने सिंगापुर से तस्करी कर भारत में लाई गई 56 मीट्रिक टन यानी 56 हजार किलोग्राम काली मिर्च जब्त की है। बुधवार को डीआरआई की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत-नेपाल के बीच व्यापार और पारगमन संधि के तहत भारत से नेपाल में किए जाने वाले निर्यात के नाम पर काली मिर्च को कागजों में प्लाईवुड दिखाया गया था।

खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने हावड़ा के एक गोदाम से दो कंटेनरों में लदी 56 मीट्रिक टन काली मिर्च को जब्त कर लिया। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि कस्टम व इंपोर्ट ड्यूटी की चोरी के लिए एक गिरोह सिंगापुर से तस्करी कर जलमार्ग के रास्ते कोलकाता पोर्ट के जरिए काली मिर्च लाकर भारत में इसकी अवैध बिक्री की करता था। इस बारे में पता चलने पर डीआरआई ने जाल बिछाया और बड़ी खेप जब्त करने में सफलता प्राप्त की।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया