14 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 6000 रुपए, जानिए क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,कैसे उठाएं लाभ

June 01 2019

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही किसानों को तोहफा दिया है। मोदी कैबिनेट की पहली ही कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए देशभर के किसानों को बड़ी राहत दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपए देने का फैसला किया है। सालाना राशि के साथ-साथ उन्हें हर महीने पेंशन भी दिया जाएगा। इन सब बातों से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के बारे में जानना जरूरी है।

क्या है Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana योजना 

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को सालाना रकम दी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान पीएम मोदी सरकार के अंतरिम बजट के दौरान किया गया था। जिसके तहत देश के छोटे किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में सालाना 6000 रुपए की सहायता राशि दिए जाने का फैसला किया गया। इस योजना का मकसद किसानों को सम्मानजनक जीवन जीना और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है।

किन्हें मिलेगा लाभ इस योजना का लाभ देश के साढ़े 14 करोड़ किसानों को मिलेगा। इसका लाभ कमजोर किसान परिवार को दिया जाता है। इन योजना का लाभ वहीं किसान उठा सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है। सरकार ने इसके दायरे को बढ़ाते हुए इसे अब देशभर के किसानों के लिए कर दिया है। इस सरकारी योजना के तहत 3 किस्तों में किसानों को लाभ मिलता है। पहली किस्त 2.25 करोड़ किसानों को मिल चुकी है।

कैसे उठाएं लाभ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसान को अपना आधार कार्ड नंबर, मतदाता पहचान पत्र और बैंक खाते की जानकारी देनी होती है। किसानों को जाति प्रमाणपत्र देना होता है। इन जानकारी के साथ- साथ खेत का आकार और जमीन की जानकारी देनी होती है। योजना के तहत जो किसान केंद्र या राज्य सरकार से 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाते हैं वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। किसानों द्वारा इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बाद उनका वेरिफिकेशन किया जाता है, इसके बाद ही वो लाभ उठा सकते हैं।

यहां मिलेगी जानकारी इस योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल Email (pmkisan-ict@gov.in) पर संपर्क कर सकते हैं। आप इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 पर फोन करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: वन इंडिया हिंदी